सहारनपुर। सेवानिवृत्त होने पर पुलिस कर्मचारियेां को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर पुलिस सेवा में किए गए कार्यो को सराहा गया। पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी डॉ.एस चन्नपा के दिशा-निर्देशन में पेंशनर्स विदायी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त होने पर उपनिरीक्षक भीष्मपाल, राजबीर सिंह व मुख्य आरक्षी ऋषिपाल सिंह को क्षेत्राधिकारी सदर अजेन्द्र यादव ने माला, शॉल व सुपारी शूट भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्तो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पुलिस डयूटी के दौरान उनके द्वारा जो कार्य किए गए है, वह सराहनीय है। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। कर्मचारी अपने को विभाग से अलग न समझें, जब भी उनको विभाग में किसी भी कार्य की जरूरत पड़ेगी, तो उनकी हर संभव मदद की जायेगी। इस दौरान राजेन्द्र सिंह सहित आदि पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।