सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में आज होली मिलन एवं रविदासी संत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी से पर्व को शांति पूर्ण मनाने एवं संत रविदास के आदर्शो को अपनाने पर बल दिया गया।
आज शास्त्री नगर स्थित हिन्दू जागरण मंच के महानगर कार्यालय पर आयोजित होली मिलन व रविदासी संत सम्मान समारोह में लखनौती पीठ के संत मदनदास के नेतृत्व मे हवन किया गया, तत्पश्चात विभिन्न संतो ने गुरूरविदास की गुरू बाणी का पाठ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न रविदासी पीठो के महंत ने होली की शुभकामनाए प्रेषित की।
हिन्दू समाज से भेदभाव ऊंच नीच के विचार को समाप्त करके समाज में समरसता कायम करते हुए हिन्दूवाद विरोधी विधर्मी शक्तियों को परास्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर हिन्दू जागरणमंच के प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने सभी संतो को अंग वस्त्र भेटकर सम्मान किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि आज हिन्दू समाज के विरुद्ध लव जेहाद का एक आन्दोलन विधर्मियो द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके विरुद्ध सारे संत समाज को खड़ा होना होगा।
इस अवसर पर आनंद मुनि, संत राजेश, संत सागरदास, संत राजकुमार दास, संत जगराम दास, संत सतपाल दास, संत प्रसन्न दास धारकी, संत सुशील दास, संत जनकनाथ, संत तीर्थ दास, संत राजेशदास, संत भूपेंद्र दास, संत बलबीर दास, संत चन्द्र दास, पहल सिहं दास, संत नेहरू दास, महात्मा मामचंद बौद्ध, अनिल आरोड़ा, अश्विनी शर्मा, सीमा पासवान, धर्म पाल कश्यप, संजीव ठाकुर, विरेन्द्र चैहान आदि उपस्थित रहे।