सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सौजन्य से स्थानीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क में विगत 5 दिनों से चल रहे कोरोनावायरस योग शिविर का समापनसत्र का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण के सानिध्य में आज आयुष मंत्री डा धर्म सिंह सैनी, कैराना के सांसद प्रदीप चैधरी, सुनीता चैधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह, श्रम उपायुक्त शक्ति सेन मौर्य व आईआईए अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी द्वारा साधना दीप जलाकर विशाल पांच कुंडीय यज्ञ के साथ किया गया।
इस कर्टन रेजर के साथ ही मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग आश्रम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2021 की कार्यक्रम श्रंखला ‘योग युद्ध कोरोना के विरुद्ध’ का शुभारंभ हो गया। आधुनिक विवेकानंद के रूप में प्रतिष्ठित गुरु भारत भूषण ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मूल भावना का उद्गम भारतीय ऋषियों की सहनाववतु, संगच्छध्वं और सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा से जुड़ा है, इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर अब पूरा विश्व इसे सिर्फ कसरत नहीं बल्कि जीवन शैली के रूप में अपनाने के लिए आतुर है क्योंकि योग विद्या में मानव जीवन के सामने आने वाली हर समस्या का समाधान निहित है।
ऐसे में भारतीय योग साधकों व गुरुओं को अधिक प्रमाणिक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की योग और यज्ञ का गहरा नाता है क्योंकि दोनों ही की मूल भावना आत्म कल्याण से विश्व कल्याण के लिए व्यष्टि से समष्टि की ओर है। उन्होंने कहा कि विशेष रुप से आज होली के पर्व पर बड़े पैमाने पर किया जा रहा पांच कुंडीय यज्ञ प्रकृति के पांच तत्वों के संतुलन, पांच कर्मेंद्रियां व पांच ज्ञानेंद्रियां तथा पंचप्राण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए है। इसमें प्रयोग की गई 51 औषधियां पर्यावरण शुद्धि करते हुए संक्रामक रोगों को निष्क्रिय करने की क्षमता रखती हैं।
सांसद प्रदीप चैधरी व आयुष मंत्री ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ कोरोनावायरस रोधी योग का अभ्यास किया। अपने संबोधन में आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने योग में अपने बहुमुखी प्रतिभा से नित नए अनुसंधान द्वारा दुनियाभर में भारतीय योग व अध्यात्म की पताका फहराते हुए भी अपने शहर की सेवा करने वाले गुरु के रूप में सराहते हुए उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किया और कहा कि हम कोरोना रोधी प्रोटोकॉल का लाभ पूरे देश वी दुनिया तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर आईआईए चैप्टर चेयरमैन रविंद्र मिगलानी ने योग गुरु के उदार सहयोग और मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी व सांसद प्रदीप चैधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का यह प्रयास तभी सफल माना जाएगा जबकि इस शिविर में भाग लेने वाले सभी लोग योग को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाकर खुद को और औरों को किसी भी प्रकार के रोग को बेअसर करने लायक बना ले और गुरु जी द्वारा बताए गए प्रेम और सहयोग के द्वारा देश को मजबूत बनाने में योगदान दें।
उन्होंने जिला प्रशासन वह कंपनी गार्डन के संयुक्त निदेशक द्वारा दिए गए सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। योग शिविर में स्वामी भारत भूषण द्वारा दी गई शिक्षा का यह असर था कि शिविर समापन के साथ ही शिविर में भाग ले रहे लोगों द्वारा पूरे शिविर परिसर को एकदम स्वच्छ कर दिया गया।
महासचिव राजेश सपरा ने कहा शिविर का यह असर है कि हमने जिन्हें पहले दिन योग गुरु कह कर संबोधित किया था उन्हें सभी साधक जीवन सूत्र देने वाले गुरु के रूप में अपने हृदय में स्थान दे चुके हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी सुनेजा सीनियर सिटीजन सोसाइटी के संस्थापक केएल अरोड़ा पूर्व अध्यक्ष अशोक गांधी
प्रमोद मिगलानी संजय बजाज सुशील सरदाना सुरेंद्र मोहन कालरा मोना मिगलानी पूजा गिलहोत्रा संगीता शर्मा सत्य शर्मा द्वारा मोक्ष आयतन अंतरराष्ट्रीय योग आश्रम के साधकों राजीव आनंद, कीर्ति आनंद, पीयूष खेड़ा, डी के बंसल, अमरनाथ, ललित वर्मा, इंजीनियर पवन कुमार, डॉक्टर आरके यादव, सीमा गुप्ता, कंचन तेहरी, प्रदीप कंबोज के सहयोग को सराहा गया। शिविर का समापन रक्षाभिधान मंत्र द्वारा देश के लिए रोग व शत्रु से सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना के साथ फूलों से होली खेल कर किया गया।