सहारनपुर। देश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों के प्रति आमजन को सचेत किए जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज फिर मन की बात की गयी। जिसको भाजपा नेताओं ने अपने-अपने कार्यालय व स्थानों पर सुन उनके संदेश को अंगीकार किए जाने का आह्वान किया।
दिल्ली रोड स्थित पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी की मन की बात कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि पिछले साल इसी समय माह मार्च में जनता कफ्र्यू लगा था, जिसका जनता ने बखूभी पालन किया। मोदी द्वारा बताया गया कि लोगो मे वेक्सीन को लेकर जागरूकता लाने की जरुरत है। जिससे सभी लोग सुरक्षित रहे।
फिर भी हमे दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का कड़ाई से पालन करना होगा। मन की बात कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाये, जिससे कि वैश्विक महामारी का प्रकोप दुबारे जनता को न झेलना पड़े और दो गज की दूरी मास्क है
जरूरी समेत कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करें, क्योंकि यह जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बाते है और इससे हम अपने बचाव के साथ-साथ दूसरे का भी बचाव कर सकते है। इस अवसर पर सुनील पुंडीर, गोपाल सैनी, मयंक सैनी, अनुज अग्रवाल, वासु अग्रवाल, हेमन्त बब्बर, वैभव वत्स मौजूद रहे।