सहारनपुर। मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने जिलाधिकारी मु.नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने के शासनादेश, गजट एवं न्यायालयों के द्वारा जारी आदेशों का अध्ययन कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि हिन्दू युवा एकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष शिव कुमार कोरी ने 15 मार्च को मण्डलायुक्त को पत्र सौंपते हुए बताया कि जिला मु.नगर की तहसील बुढाना मे कोरी जाति के एससी के प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा बनाये नहीं जा रहे है, जिस कारण पंचायत चुनाव मे कोरी जाति के व्यक्ति आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ पाने में वंचित हो रहे है, जबकि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पीआईएल नम्बर 46-19ध्18 में 7 दिसम्बर 2018 को कोरी जाति के एससी के प्रमाण जारी करने के स्पष्ट आदेश दिये हुए है, इसके बाद भी तहसीलदार कोरी जाति के प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे है।
जिनकी जांच कराकर प्रमाण पत्र जारी न करने वाले तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करायी जाये। जिस पर मण्डलायुक्त ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मु.नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने के शासनादेश, गजट एवं न्यायालयों के द्वारा जारी आदेशों का अध्ययन कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।