सहारनपुर। विजय टाकिज व्यापार मण्डल की आयोजित बैठक में आशु निरंकारी को नगराध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारित कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। शुभम मार्केट में विजय टॉकिज व्यापार मंडल द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मिति से व्यापारी नेता आशु निरंकारी को विजय टॉकिज व्यापार मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लवली महिंद्रा द्वारा आशु निरंकारी के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसका सभी सदस्यों ने उनका समर्थन किया। बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से रोहित घई, जसवंत बत्रा, जयवीर राणा व लवली महिंद्रा ने कहा आज बाजार के अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी आशु निरंकारी को सौंपी गई है, उसमें वह सभी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। बैठक में राम ठकराल, आशु गुप्ता, प्रवीण आहूजा, हरीश खुराना, संजय शर्मा, संजीव गक्खड़, रिंकू पाहुजा, राजेश सखूजा, संजीव गुलाटी, जुगल दुआ, शुभम सचदेवा, अतिन खुराना आदि व्यापारी उपस्थित रहे।