सहारनपुर। उत्तराखण्ड़ राज्य में विगत दिनों आई आपदा के पीडितों को विधिक सहायता देने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड़ ने विधिक सेवा उपलब्ध कराये जाने के लिए हेल्पलाईन और अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जनपद में विगत दिनों आई आपदा के प्रभावित व्यक्तियों एवं उनके परिजनों को विधिक सेवा प्रदान करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने हेल्पलाईन सेवा प्रारम्भ की है।
उन्होंने बताया कि पीडित व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के जोशीमठ जिला चमोली में अधिवक्ता अरूण शाह जिनका मोबाइल नम्बर 9690839084 तथा गोपेश्वर में ज्ञानेन्द्र कंाटवाल जिनका मोबाइल नम्बर 9760379013 को नामित किया है। विनोद कुमार ने बतजाया कि आपदा से पीडित व्यक्ति अथवा उनके परिजन कोई विधिक निःशुल्क सहायता लेना चाहते है तो राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नामित एडवोकेट अरूण शाह और ज्ञानेन्द्र कांटवाल के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर विधिक सहायत प्राप्त कर सकते है।