सहारनपुर। कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने प्रदेश में 15 दिन का लाॅकडाउन लगाये जाने की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। संस्था पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा कि प्रदेश में वैश्विक महामारी भयंकर रूप लेती जा रही है, जिस कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को हो रहा है। ऐसे में मानव जीवन की रक्षा के लिए लाॅकडाउन ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन लगाने से पूर्व दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे उन्हें इस संकट में उबरने में सहायता मिल सकें।
संस्था संस्थापक केएल अरोड़ा ने चिकित्सालयों में रोगियों के साथ की जा रही लापरवाही पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था चिकित्सकों एवं फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स का सम्मान करती है, जो ऐसी विकट परिस्थितियों में सेवाभाव के साथ जनता को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है, लेकिन सरकारी चिकित्सालयों में अव्यवस्था फैली हुयी है। पिलखनी मेडिकल काॅलेज में भर्ती मरीजों के परिजनों को अपने मरीज का हाल तक नहीं बताया जाता है एवं हैल्प लाइन नम्बर पर काॅल करने के बाद भी कोई उत्तर नहीं मिल रहा है।
केवल चिकित्सालय से रोगी की मौत की सूचना ही दी जाती है। जो पूरी तरह से लापरवाही व गैर जिम्मेदार हरकत है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार हो और जो लोग इस आपातकाल स्थिति में भी दवाईयां व अन्य चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी कर रहे है वह बेहद चिंताजनक है, ऐसे में दवा विक्रेता गंभीर रोगियों की मदद के लिए आगे आये और सही मूल्य पर ही दवाओं का वितरण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रदेश में 15 दिन का लाॅकडाउन लगाया जाये।