सहरानपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय एवम पंचायत चुनाव लखनऊ को संबोधित करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को फिलहाल कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एवं मतगणना कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टालने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह पुंडीर ने पत्र में लिखा है कि मतगणना स्थल पर सैकड़ों को संख्या में मतगणना कर्मियों एवम एजेंट व प्रत्याशियो के एकत्र होने से संक्रमण के बड़े स्तर पर फैलने का खतरा बना हुआ है इसलिए इसे संक्रमण की स्थिति में सुधार होने तक मतगणना को रोकने की अपील की है। पत्र में मद्रास हाईकोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गए आदेश का हवाला देते हुए मतगणना कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए मतगणना पर रोक लगाने की मांग प्रशासन से की गई है।