उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल ने भेजा केन्द्रीय वित्तमंत्री को ज्ञापन
सहारनपुर। उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई ने आज केन्द्रीय वित्तमंत्री को ज्ञापन भेजकर जीएसटी रिटर्न जमा करने के लिए तीन माह की अवधि बढाये जाने की मांग की हैै। ज्ञापन मंे उत्तर प्रदेष उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंदी की कगार पर है उस पर बैंक या तो बन्द हैया उनके कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है। इसलिए बैंक में भी ठीक प्रकार से काम काज नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा अधिवक्ता व सीए भी अपनी सेवाएं सुचारू रूप से नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में व्यापार मण्डल मांग करता है कि कोविड-9 को देखते हुए जीएसटी
रिटर्नकरनेका समय बिना जुर्माने के कम से कम तीन माह के लिए अवश्य बढाया जाये ताकि व्यापारी को राहत मिल सके और व्यापारी अपना जीएसटी रिटर्न दाखिल करा सके। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालो मंे जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, महामंत्री संजय भसीन, कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, मेजर एस के सूरी, कर्नल संजय मिडडा, ललित पोपली, बलदेव राव खंुगर मुख्य रहे।