सहारनपुर। टैम्पों चालकों ने संभागीय परिवहन अधिकारियों की अभद्रता तथा भारी भरकम चालान काटे जाने के विरोध में आज प्रदर्शन कर धरना दिया और इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। आज टैम्पों चालक के साथ मारपीट की घटना को लेकर टैम्पों चालको ने पेपर मिल रोड व विश्वकर्मा चैक पर सांकेतिक जाम लगाते हुए हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर प्रदर्शन कर धरना दिया। टैम्पों चालको का आरोप है कि संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उनसे लगातार अभद्रता कर रहे है और भारी भरकम चालान भी काटे जा रहे है।
आज भी एक टैम्पो चालक के साथ नागल मार्ग पर अभद्रता की गयी और विरोध करने पर उसे मारने तक की धमकी दी गयी। घटना से गुस्साएं टैम्पों चालको ने पेपर मिल रोड व विश्वकर्मा चैक पर सांकेतिक जाम लगा हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर प्रदर्शन कर धरना दिया और इस संबंध मंें जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते टैम्पो का संचालन करना अत्याधिक कठिन कार्य हो गया है। महामारी के भय से सवारियां भी टैम्पो में बैठने से गुरेज कर रही है।
वही दूसरी ओर नियम कानून के नाम पर परिवहन विभाग के अधिकारी भारी भरकम चालान काट रहे है। टैम्पों चालको का आरोप था कि 8 से 10 हजार रूपये के चालान काटे जा रहे है। उनकी पिटाई कर गाली गलौच भी की जाती है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी पूरी तरह निरंकुश होकर एक दिन में एक टैम्पो के दो-दो बार चालान काट रहे है, ऐसे में टैम्पों चालक के समक्ष रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है। जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराकर टैम्पों चालको को राहत दी जाये तथा आरटीओ विभाग की मनमानी पर रोक लगायी जाये। प्रदर्शनकारियांे में रिंकू शर्मा, नितिन शर्मा, फैजान, इस्लाम, अनिल शर्मा, नौशाद, आसिफ, प्रवीन, राहुल, दिनेश आदि मौजूद रहे।