सहारनपुर। जैन समाज की शीर्ष समिति श्री दिगंबर जैन पंचान समिति एक आपात वर्चुअल बैठक में नगर के जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल जैन के आकस्मिक देहावसान के हृदय विदारक समाचार पर शोक व्यक्त करते हुए समाज के सभी प्रबुद्ध श्रेष्ठीजन ने प्रशासन एवं अस्पताल द्वारा की जा रही लापरवाही एवं उदासीनता पर रोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है 26 अप्रैल 2021 को अतुल जैन को स्वास्थ्य में गिरावट आने पर दिल्ली रोड स्थित वीब्रॉस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उन्होंने बेड ना होने की बात कह कर एडमिशन नही लिया।
तत्काल सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 की रिपोर्ट की मांग की और रिपोर्ट के अभाव में अस्पताल में एडमिट करने से मना करके मरने को मजबूर कर दिया, तदुपरांत इसी भागदौड़ में पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज में नगर के महान शिक्षाविद, प्रधानाचार्य एवं समाज के होनहार व्यक्ति ने तड़पते हुए थोड़ी देर में ही अपनी जान दे दी। इस स्तब्ध कर देने वाले हृदय विदारक समाचार पर रोष व्यक्त करते हुए कॉलेज के प्रबंधक कुलभूषण जैन ने कहा कि अस्पताल द्वारा की गई लापरवाही की जांच की मांग की गई। उन्होंने कहा सक्षम अस्पताल द्वारा रिपोर्ट की मांग करने के स्थान पर, तत्काल मरीज का परीक्षण करते हुए एडमिशन देना चाहिए था, ना कि मरने के छोड़ देना चाहिए। आखिर उनको कोविड अस्पताल की मान्यता देने का क्या फायदा। बैठक में महामंत्री संजीव जैन एवं उपाध्यक्ष विपिन जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा इसी प्रकार गंभीर मरीजों के साथ लापरवाही की जाती रहेगी, तब उसी दशा में स्थिति भयावह हो सकती है। इस पर विराम लगाने की आवश्यकता है। वर्चुअल बैठक में समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि प्रेषित करते हुए बताया कि अतुल जैन मेरे छोटे भाई के समान थे और समाज के प्रत्येक कार्य में आगे बढ़कर सहयोग करते थे।
अतुल जैन के इस प्रकार असामयिक निधन से कॉलेज एवं समाज को क्षति के साथ-साथ उनको भी व्यक्तिगत रूप से अपूरणीय क्षति हुई है। इस संकट की घड़ी में पूरा समाज शोक संतप्त परिवार के साथ है और वीर प्रभु से परिवार को इस विपुल पीड़ा को वहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता करने के साथ ही सक्षम हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। बैठक में समाज के संरक्षक एवं महानगर भाजपा के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा इस प्रकरण में यदि अस्पताल द्वारा लापरवाही की गई है, तो जांच उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्यवाही अवश्यकरायी जाएगी। श्रद्धांजलि देने वालों में संरक्षक चंद्र जैन, सी.ए.अनिल जैन, कोषाध्यक्ष अरुण जैन संजीव जैन, चै.डॉ ए.के.जैन चै.संदीप जैन, अजीत जैन, अरुण जैन, वैभव जैन, अमित जैन सहित अन्य टोली के गणमान्य चैधरी गण एवं अन्य पदाधिकारी के साथ राजीव जैन, अरुण जैन, विपिन जैन, विशाल जैन, प्रकाम जैन, बंटी जैन, दीपक जैन, संजय जैन, नवीन जैन, अनुज जैन, पार्षद मनोज जैन, मानसिंह जैन, सुशील जैन, तरस तृप्त जैन, प्रवीण जैन, अमित जैन, अमित जैन, सुरेंद्र जैन, नीरज जैन, अविनाश जैन, राजा जैन आदि ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की।