डॉ.अरविंद त्रिवेदी बने काॅलेज के प्राचार्य, स्थिति में सुधार की बनी संभावनाएं
सहारनपुर। राजकीय मेडिकल काॅलेज के कोविड हाॅस्पीटल में फैली अव्यवस्थाओं के चलते कालेज प्राचार्य डॉ दिनेश मर्तोलिया को शासन स्तर से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके स्थान पर डाॅ.अरविंद त्रिवेदी को कालेज का प्राचार्य बनाया गया है। जिसके बाद अब कुछ हालात सुधरने की उम्मीद जतायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिलखनी में स्थित शेखुल हिंद मौलाना अब्दुल हसन मेडिकल कॉलेज में बने कोविड हॉस्पिटल की बदहाली और कमजोर चिकित्सा प्रबन्धन को लेकर मंडलायुक्त सहित स्थानीय प्रशासन को बड़ी फजीहत झेलनी पड़ी है, शासन ने मेडिकल कॉलिज के कमजोर प्रबन्धन और कोविड मरीजो को समय पर ऑक्सीजन ना उपलब्ध करवा पाने सहित कई अन्य बिंन्दुओ का दोषी मानते हुए प्रचार्य डॉ दिनेश मर्तोलिया को निलंबित कर दिया है और अब डॉ.मर्तोलिया की जगह डॉ.अरविंद त्रिवेदी को मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है। डॉ.अरविंद त्रिवेदी पूर्व में भी पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलिज के प्रचार्य रह चुके है और उनके रहते हुए कभी भी मेडिकल कॉलिज या मेडिकल कॉलिज में उपलब्ध चिकित्सा सेवा विवादों में नही रही है, जिस तरह से कोरोना काल की दूसरी लहर काफी खतरनाक तरीके से उभर कर आयी है और जिला प्रशासन को कोरोना मरीजो के इलाज में तीमारदारों द्वारा किया गया त्राहिमाम और मौतों में लगातार बढ़ोतरी ने कटघरे में खड़ा कर दिया था, तो अब डॉ.त्रिवेदी के रूप में मेडिकल सेवाओ को एक अच्छा प्रबंधन मिलने की उम्मीद जागी है और सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की रिपार्ट को आधार बना शासन द्वारा डॉ.मर्तोलिया का निलंबन और प्रचार्य पद पर डॉ.त्रिवेदी की नियुक्ति को उत्तर प्रदेश शासन की सराहनीय पहल समझा जा रहा है।
सहारनपुर में चिकित्सा जगत से जुड़े लोगो का कहना है कि डॉ.अरविंद त्रिवेदी के आने के बाद मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे लोगो को भी राहत मिलेगी। इसलिए अब आगे व्यवस्था कैसी रहती है, इसके कयास ही लगाए जा सकते है फिर भी मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ.अरविंद त्रिवेदी का जो पूर्व कार्यकाल रहा है और उनके व्यवहार को लेकर सभी सकारात्मक विचार रखते है।