सहारनपुर। राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ ने पदोन्नति में आरक्षण लागू करने तथा उच्च शिक्षा में भी आरक्षण व्यवस्था को यथावत् रखे जाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। कर्मचारी संघ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत संगठन पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए बताया कि राष्ट्रीय मूल निवासी कर्मचारी संघ विभिन्न श्रमिक संगठनों के साथ मिलकर कामगार हितैषी 29 श्रम संहिता अधिनियम को केन्द्र सरकार द्वारा निरस्त करने और उनके स्थान पर 4 श्रम संहिता अधिनियम, संसद में बजाए चर्चा लागू किए तथा किसान विरोधी तीनो बिलों, नये शिक्षा नीति 2020, सरकारी उद्योगों व कम्पनियों का निजीकरण करने, नयी पेंशन योजना लागू करने को लेकर आमजन को जागरूक कर सरकार की नीतियों का विरोध किया जा रहा है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कर केन्द्र व राज्य कर्मचारी व अधिकारी के पदोन्नति आरक्षण को लागू किया जाये। उच्च शिक्षा में आरक्षण तुरंत क्रियान्वयन किये जाने की कार्रवाई आरंभ हो। इसके अलावा दलित उत्पीड़नों के मामलों पर अंकुश लगाया जाये तथा भारतीय संविधान के अनुसार एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाये। जिससे कि देश के श्रमिक को रोजगार के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। बैठक मंे संघ से जुड़े अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।