सहारनपुर। कोरोना वैष्विक महामारी में पीड़ितांे की मदद के लिए कांग्रेस की महासचिव व प्रदेष प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देष पर जिलाध्यक्ष चै.मुजफ्फर अली ने हैल्पलाईन टीम का गठन किया है, जिसके माध्यम से पीड़ितों की सहायता की जा सकें। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव (प्रभारी उत्तर प्रदेश) श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने महामारी के इस दौर में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए जनपद में कांग्रेस हेल्पलाइन टीम का गठन किया।
उन्होंने हेल्पलाइन टीम के सभी सदस्यों एवं उनके मोबाइल नंबरों की घोषणा करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी इन सभी सदस्यों के साथ जब भी, जहां भी, जिस भी सहायता की जरूरत होगी, करोना पीड़ितों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ितों एवं परिजनों की सहायता के साथ-साथ जनपद में कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। चैधरी मुजफ्फर ने समस्त कांग्रेसजनों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस मुहिम से जुड़ कर, मानवता की रक्षा हेतु अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें। कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के आह्वान पर सभी राजनीतिक गतिविधियों को विराम लगाते हुए जनपद के समस्त कांग्रेसजनों ने एकजुट होकर कोराना के विरुद्ध जनजागरण अभियान शुरू करके करोना पीड़ितों एवं उनके परिजनों की सहायता का संकल्प लिया है।