सहारनपुर। देश का माहौल बिगाड़ने वाले यति नरसिंहानंद एवं वसीम रिजवी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर सिरत कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। संस्था से जुड़े पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि मुसलमान अपनी जान माल तथा अपने माता पिता से भी अधिक अपने नबी हजरत मौहम्मद स.अ.ब. से प्रेम करता है तथा उनकी शान मंे अदना सी गुस्ताखी भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि पवित्र कुरान ईश्ग्रन्थ है, जो सारी मानवता की भलाई की बात करता है, उसमें किसी प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता नही है। देश की प्राचीन सभ्यता है कि यहां सभी धर्मो, धार्मिक ग्रन्थों व धार्मिक महापुरूषों का सम्मान किया जाता है और धर्म विशेष की भावनाओं को आहत नहीं किया जाता। लेकिन यति नरसिंहानंद ने पैगम्बर साहब की शान मे गुस्ताखी करते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। उनके खिलाफ शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई की जाये, जिससे कि मुस्लिम समाज में पनपा रोष समाप्त हो सकें और भविष्य में कोई ऐसी गलती न कर सकें। ज्ञापन देने वालो में डाॅ.मौलाना अब्दुल मालिक मुगैसी, शेरशाह आजम, मौलाना अजीउल्ला नदवी, हाजी इरफान, कारी अब्दुल रहीम, हाफिज उवैश, मौलाना इजहार हैदर शामिल रहे।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...