सहारनपुर। संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने कहा कि उद्योग स्थापित कर सभी लोग स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने का काम करें, जिससे कि रोजगार की समस्या का निस्तारण किया जा सकें। संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव आज पिलखनी स्थित यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में डिस्को फुटवियर के नाम से संचालित उद्योग के संचालक आकाष जाटव, मोनी जाटव की इकाई के समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव व आईआईए के चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने संयुक्त रूप से इकाई का उद्घाटन किया।
संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने कहा कि उक्त इकाई विशेष आकर्षण यह है कि दोनों उद्यमियों द्वारा फुटवियर में डिग्री कोर्स किया हुआ है जिसकी वह प्रशंसा करता है। इसी प्रकार से षिक्षित युवक व युवितयों द्वारा अपने उद्योग स्थापित किए जाएंगे तो उत्पाद की गुणवत्ता बहुत अच्छी होगी तथा शासन द्वारा जो भी नीति एवं सुविधाएं दी गई है, वह प्राथमिकता के आधार पर उनको उपलब्ध कराई जाएगी। शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया राहुल वरुण ने कहा बैंक से संबंधित जो भी समस्या होगी, उन समस्याओं का निस्तारण करवाया जाएगा। चैप्टर चेयरमैन रविंद्र मिगलनी ने कहा कि नयें उद्यमियों को किसी भी प्रकार से आने वाली दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर शासन एवं प्रशासन से मिलकर दूर की जाएगी।’अनूप खन्ना द्वारा मंच का संचालन किया गया। उन्होंने कहा कि इन युवा उद्यमियों द्वारा अपने पैतृक व्यवसाय को नई दिशा देने के लिए इस क्षेत्र में डिग्री हासिल करके पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में नया उद्योग स्थापित किया है, इसके लिए वह समस्त पिलखनी क्षेत्र के उद्यमयों की ओर से इन दोनों युवा उद्यमियों का आभार व्यक्त करते है।
कार्यक्रम में स०हरजीत सिंह, आरके धवन, सुनील सैनी, अमित देवरानी, विनोद राणा, अक्षय पुंडीर, सागर भटनागर, डीके बंसल, आकाश मेहरा, स०इंद्रजीत सिंह, अभिषेक जैन, सुशील भारद्वाज, युद्धवीर सिंह, संजय यादव, मुकेश शर्मा, इत्यादि पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी उपस्थित रहे।