सहारनपुर। रेलवे स्टेषन व बस स्टैण्ड पर भी आज रविवार को भी लाॅकडाउन का असर पूरी तरह दिखायी दिया। रेलवे स्टेषन के प्लेटफार्म व बस स्टैण्ड परिसर में यात्रियों की संख्या पूरी तरह नगण्य रही, लेकिन बसों व रेलगाड़ियों का संचालन यथावत् जारी रहा, लेकिन यात्री न होने के कारण वाहनों को बहुत कम संख्या के साथ ही गन्तव्य के लिए रवाना होना पड़ा।
जिलेंभर में कोविड वैष्विक महामारी से संक्रमित रोगियांे की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 59 घंटे का लाॅकडाउन लगाने की घोषणा की है, जिससे कि वायरस की चेन को तोड़ा जा सकें। इसी कड़ी में आज 59 घंटे का संपूर्ण लाॅकडाउन रहा, जिसके चलते नगर की प्रमुख सड़कों व बाजारों में लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया गया, वहीं रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर इसका पूरी तरह असर दिखायी दिया। रेलवे स्टेशन के समस्त प्लेटफार्मो पर पूरी तरह खामोशी छायी रही। हालांकि लाॅकडाउन के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर अत्याधिक सतर्कता बरती जा रही है और रेलगाड़ियांे का संचालन भी बहुत कम किया जा रहा है। आज रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों से जाने वाले यात्रियों की संख्या में बेहद कम दिखायी दी।
रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था। यही स्थिति आज रोडवेज बस स्टैण्ड व अम्बाला रोड स्थित दिल्ली बस स्टैण्ड पर भी बनी थी। बसों का 50 फीसदी संचालन तो किया जा रहा था, लेकिन यात्रियों का आवागमन काफी कम था, जिस कारण बस स्टैण्ड पर भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था, केवल आवश्यक यात्रा को जाने वाले यात्री ही बस स्टैण्ड पर पहुंचे थे और यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए बसों के चालक, परिचालक यात्रियों की राह तक रहे थे, लेकिन काफी संख्या में कम यात्री होने के कारण उन्हें कम यात्रियों से ही बसों का संचालन करना पड़ा।