सामाजिक दूरी की गाइड लाइन का पूरी तरह हुआ खुला उल्लंघन
सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी चरम पर होने के बावजूद भी बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है और हर कोई महामारी से पूरी तरह बेखबर बना हुआ है, जबकि स्थिति पूरी तरह भयावह हो चली है। लेकिन पवित्र रमजान माह के चलते तीन दिन के लाॅकडाउन की घोषणा के पश्चात बाजारों मंे खरीदारों की भीड़ भी उमड़ रही है। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप पूरी तरह चरम पर है और स्थिति पूरी तरह भयावह हो चली है। शासन प्रशासन के लोग स्थिति को नियंत्रित किए जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है और गाइड लाइन का पालन कराने को हर संभव प्रयास हो रहा है, लेकिन अभी भी बाजारों में महामारी को लेकर लोग पूरी तरह बेखबर नजर आते है, जिसका मुख्य कारण यही माना जा रहा है कि रमजान माह के चलते तीन दिन का लाॅकडाउन लग गया है ओर शुक्रवार की रात 8 से मंगलवार की सुबह 7 बजे तक लाॅकडाउन की घोषणा की गयी है।
जिस कारण तीन दिनों मंे आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को लेकर आज बाजारों में भीड़ देखी गयी, जिसमें कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन होता नहीं दिखा। नगर के मुख्य बाजार चैक फव्वारा, बाजार मोरगंज, पुल दालमण्डी, पंसारी बाजार, कक्कड़ गंज, नया बाजार, शहीदगंज, चैकी सराय सहित अन्य बाजारों मंे आज जुमे की नमाज के बाद लोगों की एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी, जिसको लेकर स्थिति भयावह बनी थी। कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति इस तरह की लापरवाही कभी भी भयंकर रूप ले सकती है।
सामाजिक दूरी का प्रयोग भी बाजारों में कम होता दिख रहा है। हालांकि रायवाला बाजार के व्यापारियों ने शाम 6 बजे ही बाजारों को बंद करने की घोषणा की है, जिससे कि महामारी के चक्र को तोड़ा जा सकें। लेकिन जिस प्रकार से बाजारों में भीड़ उमड़ी है, उससे चेन को तोड़ना संभव नजर नहीं आ रहा है। वैश्विक महामारी की चेन को तोड़ने के लिए तीन दिन के लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन होना चाहिए और सभी लोग सामाजिक दूरी व मास्क का अवश्य प्रयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभायें, तो तभी इस वैश्विक महामारी से निजात पायी जा सकती है।