सहारनपुर। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोविड 19 की वैश्विक महामारी में रोगियों को समुचित उपचार व आॅक्सीजन उपलब्ध करायी जाये, जिससे कि वह अकारण ही मौत का शिकार न हो तथा संक्रमित रोगियों के बढ़ रहे ग्राफ को कम किया जा सकें। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि आज कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अत्याधिक गंभीर होता जा रहा है और इस बार मौत का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है, वह अत्याधिक चिंताजनक बन रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संकट की घढ़ी में जनता के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद को हैल्पलाइन बनायी गयी है। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोविड चिकित्सालयों मे आॅक्सीजन की कमी को लेकर पूरी तरह अफरा-तफरी मची हुयी है और इसी कारण संक्रमित रोगी मौत का शिकार भी हो रहे है।
पूर्व मंे भी उनके द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालय में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी थी, जिसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुयी है। कोविड चिकित्सालयों में समुचित उपचार व आॅक्सीजन की कमी सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस प्रकार से आॅक्सीजन व अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के दावे कर रही है, उस प्रकार से चिकित्सालयों में रोगियांे को सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारी कोविड चिकित्सालयों का निरीक्षण कर वहां रोगियों की उपचार संबंधी जानकारी जुटायें, ताकि आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी भी रोगी मृत्यु न हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी इस आपदा की घड़ी में पूरी तरह पीड़ितों की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी लोग वैश्विक महामारी से बचाव को मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करें तथा सरकार की गाइड लाइन का भी अनुसरण करें। रिपोर्ट आरिफ अंसारी