सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी से बचाव को भारतीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने रेलवे स्टेशन पर काहड़े का वितरण करते हुए सभी लोगों से नियमित रूप से काहड़े का सेवन करने को पे्ररित किया। आरएसएस से जुड़े स्वयं सेवक रेलवे स्टेशन पहुंचे और कोरोना महामारी के मद्देनजर आमजन की शारीरिक शक्ति को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से काहड़े का वितरण किया।
इस दौरान विभाग प्रचारक प्रवीन के नेतृत्व में काहड़े का वितरण किया गया। सभी लोगों से अपील की कि वह नियिमत रूप से काहड़े का सेवन करें। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सेवा भारती द्वारा आयोजित शिविर में रेल यात्रियों, रेल कर्मचारियों व अन्य लोगों को भी काहड़े का वितरण कर सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया। इस संबंध में सभी से सतर्क होने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान विभाग प्रचारक प्रवीन, विभाग संचालक राखी, महानगर प्रचारक राजन, संघ कार्यवाहक नील समेत भारी संख्या मंे स्वयं सेवक मौजूद रहे।