सहारनपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मेम्बर व पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष जावेद साबरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर स्मार्ट सिटी योजना की धनराशि से कोविड मरीजों के लिए आवश्यक उपकरण व दवाइयां खरीदे जाने की मांग की है ताकि देश की जनता का जीवन कोविड-19 महामारी से बचाया जा सके। एआईसीसी मेम्बर व पूर्व जिलाध्यक्ष जावेद साबरी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि देश व प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण आम आदमी का जीवन असुरक्षित हो गया है। देश व प्रदेश के अस्पतालों में आवश्यक उपकरणों व दवाइयों व आक्सीजन की कमी से प्रतिदिन अनेक लोगों की मौत हो रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि देश में स्मार्ट सिटी योजना को तत्काल स्थगित कर इस योजना की धनराशि स्वास्थ्य विभाग को दी जाए जिससे कोविड-19 के मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां व आवश्यक उपकरण खरीदे जा सकें। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी की जिंदगी ही दांव पर लगी हुई है, तब वह स्मार्ट सिटी योजना की सड़क नाली आदि का क्या करेगा।
उन्होंने देश के तमाम सांसदों व विधायकों से भी देश में कोविड-19 की गम्भीर स्थिति को देखते हुए अपनी निधि से ज्यादा से ज्यादा धनराशि स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों को देने की अपील की ताकि अधिक से अधिक लोगों को जिंदगी को बचाया जा सके। उन्होंने शिवसेना विधायक संतोष बागरे द्वारा अपनी 90 लाख की एफडी तुड़वाकर कोविड-19 मरीजों की सहायता के लिए देने की भी सराहना की। उन्होंने आम जनता से भी कोविड-19 से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए मॉस्क लगाने व हाथों को सेनेटाइज करने, दो गज की दूरी का पालन करने एवं टीकाकरण कराने की भी अपील की।