सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय खानआलमपुरा के क्षतिग्रस्त शौचालयों व पेयजल आपूर्ति की टंकियों की बदहाल स्थिति को दुरूस्त कराते हुए क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि आरिफ अंसारी ने आईटीसी मिषन सुनहरा कल के सहयोग से नवीनीकरण कराया, जिस पर उनकी भूरि-भूरि प्रषंसा की जा रही है।
खानआलमपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के शौचालय व पानी की टंकियों की स्थिति बदहाल थी, जिस पर उन्होंने आईटीसी मिषन सुनहरा कल के अधिकारियों से वार्ता कर प्राथमिक विद्यालय की समस्या के निस्तारण में सहयोग का आह्वान किया। नगर निगम व आईटीसी सुनहरा कल के सहयोग से शौचालय व पीने के पानी की टंकी का जीर्णोद्धार किया गया। इस दौरान सलमान मलिक, जीषान अंसारी, साजिद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।