सहारनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की होने वाली मतगणना को स्थगित न किये जाने पर विभिन्न शिक्षक संगठनांे ने होने वाली मतगणना कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ समेत विभिन्न शिक्षक संगठनों ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की मतगणना को स्थगित नहीं किया गया है, जिस कारण शिक्षक संगठन इस कार्य का बहिष्कार करते है। उन्होंने कहा कि इस बार वैश्विक महामारी का प्रकोप अत्याधिक गंभीर है और 12 अप्रैल 2021 को देशभर में लगभग 1.70 लाख कोरोना संक्रमित केस सामने आये थे और उसी दिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कोविड से बचाव की गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था किए जाने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे कि शिक्षक कर्मचारियों मंे भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है तथा वर्तमान में परिस्थिति मतगणना के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 मई को होने वाली मतगणना स्थगित करने तथा मृतक हो चुके सभी शिक्षक व कर्मचारियों के आश्रितों को 50 लाख का आर्थिक मुआवजा दिये जाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन आज तक भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कर्मचारी संगठनों का उत्तरदायित्व राजकीय कार्याे के प्रति है, लेकिन संगठनांे का दायित्व अपने सदस्यों के जीवन की रक्षा करना भी है।
ऐसे में शिक्षक कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण व मतदान की डयूटी के दौरान महामारी से बचाने की व्यवस्था उपलब्ध कराने मंे निर्वाचन आयोग पूरी तरह विफल साबित हुआ था। जिस पर संघ के सदस्यों के प्राणों की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने निर्णय लिया है कि 2 मई को होने वाली प्रस्तावित मतगणना के कार्य का पूर्णतया बहिष्कार किया जायेगा। कोई भी शिक्षा विभाग का कर्मचारी व शिक्षक मतगणना की डयूटी पर नहीं जायेगा। ज्ञापन देने वालो मंे उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डाॅ.दिनेश चंद शर्मा, पूर्व एमएलसी व महासंघ के संयोजक हेम सिंह पुंडीर, एमएलसी धु्रव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री संजय सिंह, इंदिरा सिंह, टीचर एसोसिएशन मदारिस अरबिया उप्र के महामंत्री दीवान साहेब जमा खां शामिल रहे। रिपोर्ट आरिफ अंसारी