सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय रेलवे रोड स्थित जिला मुख्यालय कार्यालय में एक श्रद्धाजंलि सभा का संक्षिप्त आयोजन किया गया, जिसमें देश के भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय चेयरमैन मनोहर लाल कुमार के 89 वर्ष की आयु में निधन होने पर गहरा शोक प्रकट करते हुए व्यापारी प्रतिनिधियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि गत 20 अप्रैल को देश के व्यापारियों के पितामह दिवंगत श्याम बिहारी मिश्रा का कोरोना से निधन हो गया था और एक सप्ताह में व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय चेयरमैन मनोहर लाल कुमार का चले जाना व्यापारियों के लिए बेहद ही कष्टदायक है। श्री कुमार समाजसेवी, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे, उन्होंने कहा कि अभी व्यापारी अपने अध्यक्ष के संताप से उबर भी नहीं पाए थे कि श्री कुमार को कोरोना ने हमसे छीन लिया। श्री कुमार ने आजीवन व्यापारी की हर स्तर पर लड़ाई लड़ी और उनके दिलों पर राज किया। श्री मिश्रा व श्री कुमार जहां व्यापारियों के प्रेरणास्रोत, मार्गदर्शक रहे वहीं राजनीति और सामाजिक दृष्टि से भी देश के प्रमुख व्यक्तियों में गिने जाते थे। ऐसे महान व्यक्तित्वों का कोरोना काल में चले जाना पूरे देश के उद्योग व व्यापार जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। श्री टण्डन ने सभी व्यापारियों से अपील की कि श्री कुमार व श्री मिश्रा को सच्ची श्रद्धाजंलि यही है कि वे उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलें और व्यापारी एकता व्यापारी हितों की रक्षा के लिए लगातार व्यापार मण्डल की आचार संहिता का पालन करते हुए जागरूक रहे। श्रद्धाजंलि सभा में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कम व्यापारी प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। इसके अंतर्गत जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, मेजर एस.के.सूरी, कर्नल संजय मिडढा, आदि उपस्थित रहे।