सहारनपुर। शहर काजी सुल्तान अख्तर का आज तबियत खराब हो जाने से अचानक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गयी और भारी संख्या में लोगो ने उनके आवास पर पहंुच रजोगम का इजहार किया तथा दोपहर 3 बजे जनाजे की नमाज अदा करा उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।
88 वर्षीय शहर काजी सुल्तान अख्तर को कुछ अस्वस्थ होने पर उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गयी और मौहल्ला काजी स्थित उनके आवास पर पहुंच लोगों ने रजोगम का इजहार करते हुए दुख जताया। दोपहर 3 बजे जनाजे की नमाज अम्बाला रोड स्थित ईदगाह पर अदा करायी गयी और ईदगाह के समीप स्थित कब्रिस्तान पर उन्हें नम आंखों के बीच सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान भारी संख्या में विभिन्न दलों के राजनेता, अधिकारी, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, नगर विधायक संजय गर्ग, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चै.मुजफर अली, इमरान मसूद, वरिष्ठ समाज सेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज, जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलाना फरीद मजाहिरी, मदरसा मजाहिर उलूम के नाजिम मौ.साजिद, मदरसा मजाहिर उलूम वक्फ के नाजिम मौ.साहब, जामा मस्जिद के इमाम कारी अरशद गोरा, देवबंद दारूल उलूम के नाजिम अब्दुल खालिक नोमानी, इंतखाब आदि समेत हजारों की संख्या मंे लोग मौजूद रहे।