Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

नगर विधायक संजय ने मंडलायुक्त को भेजा ज्ञापन

सहारनपुर। पांवधोई नदी के पुल के चैडीकरण कार्य में हो रहे विलम्ब पर आपत्ति जताते हुए नगर विधायक संजय गर्ग ने मण्डलायुक्त को ज्ञापन भेज जल्द ही इस पुल का कार्य पूर्ण किए जाने की मांग की है। नगर विधायक संजय गर्ग ने मण्डलायुक्त को भेजे ज्ञापन में बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना में शहर के भीतर यातायात को सुगम करने के लिए पांवधोई नदी के ऊपर 4 पुलों खुमरान पुल, सब्जी मंडी पुल, दालमंडी पुल और चतरा पुल (सीताराम कॉम्पलेक्स के सामने वाले पुल) के चैड़ीकरण का कार्य किया जाना है।  इनमें खुमरान पुल के चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। लगभग 8 माह पूर्व सीताराम कंपलेक्स के सामने वाले पुल का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया था, परंतु निर्माणदायी संस्था द्वारा बेहद धीमी गति से कार्य किये जाने के कारण कार्य पूरी तरह अधूरा है। भारी मात्रा में कंस्ट्रक्शन मैटिरियल, बजरी, मिटटी, सरिया, शटरिंग का सामान आदि अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर फैला होने के कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है।  दो पहिया चालक फिसलने के कारण घायल हो रहें हैं। दोनों ओर की पटरी के दुकानदारों के व्यापार के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी प्रदूष...

329 बन्दियों को अब तक अन्तरिम जमानत पर छोड़ा गया

58 सजायाफता बन्दियों को भी 60 दिन की पैरोल पर छोड़ा गया 18 बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत मिली सहारनपुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की हाई पावर कमेटी एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के अनुपालन में 18 विचाराधीन बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत पर छोड़ किया गया है। जिला कारागार और उप कारागार देवबंद से अब तक 329 बन्दियों तथा पैरोल पर 58 सजायाफता बन्दियों को जमानत पर छोड़ा जा चुका है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज (सीनियर डिविजन) हरिकेश पाण्डेय ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 मई 2021 को पारित किये गये आदेश के क्रम में जिला कारागार से 18 विचाराधीन बन्दियो को अन्तरिम जमानत पर 60 दिन के लिये न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम राजीव सरन द्वारा छोडा गया। हरिकेश पाण्डेय ने बताया कि अभी तक जिला कारागार एवं उप कारागार देवबन्द से 329 बन्दियो को छोडा जा चुका है। जिला कारागार में सजायाफता 33 बन्दियों को उत्तर प्रदेश शासन के आदेश से अन्तरिम जमानत (पैरोल पर) छोडा गय...

जिलाधिकारी आक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्यों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें: मण्डलायुक्त

अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जाए: ए0वी0राजमौलि सहारनपुर। मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने कहा कि कोरोना संबंधी किसी भी कार्य में ढिलाई न बरती जाएं। कोविड प्रोटोकाल का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। जनपदों में बनने वाले आॅक्सीजन प्लांट के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन इसकी प्रगति समीक्षा की जाए। आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ ही चिकित्सालयों में वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।  उन्होने कहा कि पीडियाट्रिक आई0सी0यू0 एवं पीडियाट्रिक वार्ड की तैयारी एवं आवश्यक उपस्करों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ब्लैक फंगस व व्हाइट फंगस के संक्रमण से बचाव के लिए पहले से ही पूर्ण तैयारी कर ली जाएं। उन्होने निर्देश दिये कि अवैध मिलावटी शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए तथा अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बख्सा न जाए। उन्होने गत दिनों आंधी के कारण लम्बे समय तक बाधित हुई विद्युत आपूर्ति और सड़कों पर टूटे हुए पेड़ों को उठाने में...

प्रदेष की बेसिक षिक्षा राज्यमंत्री को बर्खास्त करने मांग

काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने प्रदेष भर में दिया वर्चुअल धरना सहारनपुर। प्रदेष के बेसिक षिक्षा राज्य मंत्री सतीष चन्द द्विवेदी को बर्खास्त किए जाने एवं वैक्सीन न दिये जाने तक बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर डिजीटल धरना दिया। डिजिटल धरने में सभी जिला मुख्यालय, लखनऊ के प्रदेश मुख्यालय से जूम ऐप द्वारा जुड़े हुए थे। सहारनपुर में जिला कांग्रेस मुख्यालय पर भी कांग्रेसजन एकत्रित हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जूम ऐप के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जूम ऐ पके माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदेष अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार ने आज आमजन का जीवन दूभर कर दिया है। श्री लल्लू ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार की यदि कोई उपलब्धि है तो वह उनकी सरकार क...

आवारा कुत्तों के भोजन की व्यवस्था कराने की मांग

पार्षद अभिषेक अरोड़ा ने महापौर व नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन सहारनपुर। आवारा कुत्तों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए वार्ड 47 के पार्षद अभिषेक अरोड़ा उर्फ टिंकू ने महापौर व नगरायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। पार्षद अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा ने महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके वार्ड 47 के नवाबगंज व हिरनमारान में आवासी कुत्तों का आतंक मचा है। वहां से गुजरने वाले लोगों पर कभी भी हमला बोल देते है। ' जिस कारण वहां से लोगो का गुजरना भी बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश रात्रि के समय कुत्ते अत्याधिक आतंक मचाते है और किसी को भी अपना शिकार बनाकर उन्हें काट लेते है। लाॅकडाउन के कारण कुत्ते भूखे रहने से वह लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुक है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि निगम की ओर से आवारा कुत्तांे से मंचे आतंक को रोकने के लिए भोजन की व्यवस्था कराने के साथ-साथ उनकी धरपकड़ कर नसबंदी अभियान शुरू किया जाना चाहिए, जिससे कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के आतंक को रोका जा सकें।

मलिन बस्तियों का सेनेटाइजेषन न होने के विरोध में भाकियू बेदी का धरना

सहारनपुर। नगर की मलिन बस्तियों में सेनेटाइजेशन का कार्य न किये जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन बेदी के कार्यकर्ताआंे ने आज निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया और कोरोना महामारी से बचाव को उपेक्षित कालोनियों को शीघ्र ही सेनेटाइज किए जाने की मांग की। भाकियू बेदी के कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर की मलिन बस्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेनेटाइज न किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा भेदभाव बरता जा रहा है। नगर की मलिन बस्तियों में साफ-सफाई कार्य नहीं किये जा रहे है और न ही कालोनियांे को सेनेटाइज किया गया। उन्होंने कहा कि इन कालोनियो की सड़के व नालियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। निगम अधिकारी व क्षेत्रीय पार्षद को बार-बार अवगत कराये जाने के बावजूद भी उनका जीर्णोद्धार नहीं हो रहा है।  उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी अपनी कार्यशैली में परिवर्तन कर नगर की मलिन बस्तियों में कोरोना महामारी से बचाव को विशेष अभियान चला साफ सफाई के साथ सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाये। यदि शीध्र ही उनकी मांगों को पूर्ण न किया गया, तो कार्यकर्ता निगम कार्यालय में धरना देने को व...

सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक व ओपी को दी भावभीनी विदायी

सहारनपुर। पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक व ओपी को भावभीनी विदायी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर सम्मान किया। पुलिस लाइन के सभागार मंे एसएसपी के दिशा-निर्देश पर आयोजित विदायी समारोह के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजेन्द्र यादव ने सेवानिवृत्त होने वाले उपनिरीक्षक अनवर खलील व ओपी ऋषिपाल सिंह को पेंशन पर जाने पर उनका माल्यार्पण कर शाॅल व सफारी शूट भेंट कर सम्मानित किया और उनके विभाग के प्रति सेवाओं को भी सराहा गया। इस अवसर पर लाइन प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

महिला शासिका अहिल्याबाई की जयंती पर सपाईयों ने किया नमन

सहारनपुर। देष की प्रमुख महिला शासिका राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए उनके कार्यो व कुषल शासन की सराहना करते हुए कहा कि वह नारी शक्ति की कुषल प्रषासक थी। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय गर्ग के कैंप कार्यालय चकरौता रोड पर प्रसिद्ध शासिका राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई।  इस अवसर पर नगर विधायक संजय गर्ग एवं सभी महानगर पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनके जीवन चरित्र पर चर्चा की। विधायक संजय गर्ग ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर भारत की प्रमुख महिला शासिकाओ में से है, जिन्होंने अपना राज्य स्वंय संभाला अहिल्याबाई होलकर मराठा रानी थी और आदर्श और नैतिकता की प्रतीक, महिला सशक्तिकरण की प्रबल पक्षधर, धर्म प्रेमी, स्त्रियों को उनका उचित स्थान दिलाने वाली नारी शक्ति की महान घोतक, बहादुर योद्धा और कुशल प्रशासक थी। उन्होंने लगातार 30 साल तक शासन किया था। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम शाह, महामंत्री गुलशन कपूर, कोषाध्यक्ष मुस्तकीम राणा, व्यापार सभा जिला अध...

स्वामी दीपांकर से एफबीडी पदाधिकारियों ने सामाजिक कार्यो पर की चर्चा

सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल सरक्षक चन्द्रजीत सिंह निक्कू के नेतृत्व में विश्व आद्यात्म गुरु स्वामी दीपंकर से श्मशान भूमि आश्रम में मिला। विश्व अध्यात्म गुरु स्वामी दीपांकर ने बताया कि एफ.बी.डी. ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस प्रकार से जरूरतमन्दों के लिये आक्सीजन सेवा, भोजन सेवा, कच्चा राशन सेवा,दवा किट सेवा व मास्क, सेनिटाइजर का निःशुल्क वितरण किया है, वो वास्तव में समाजहित मे सराहनीय कार्य है।  हम ट्रस्ट को हरसम्भव मदद देंगे, जो भी इनके पदाधिकारियों द्वारा मांगे की जायेगी। आश्रम द्वारा हमेशा ऐसे सामाजिक कार्य करने वाले युवायों को सहयोग प्रदान कर उनमे ऊर्जा का संचार करने का कार्य किया जाता रहा है, जो अविरल जारी है। सरक्षक चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने बताया कि ट्रस्ट के गाँव बचेगा तो देश बचेगा अभियान जनपद के अधिकतर ब्लॉकों में निंरतर चल रहा है। इसी कड़ी में ट्रस्ट के बहुत से सदस्य ने स्वामी दीपंकर से मिलकर चलाये जा रहे सामाजिक कार्यो पर विस्तार से चर्चा की। स्वामी दीपंाकर से मिलने वालों में अर्जुन शर्मा, अंकित यादव, पार्थ माहेश्वरी, जिते...

निगम की लापरवाही के कारण वार्ड 11 में फैली गंदगी

सहारनपुर। कोरोना महामारी में नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा हो, लेकिन वार्ड 11 में निगम कर्मियों की लापरवाही के चलते साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है। पूरे वार्ड में गंदगी, कीचड़ व कूड़े के ढेर के बीच क्षेत्रवासी अपना जीवन यापन कर रहे है। ताहरपुर वार्ड 11 के निवासी प्रवेज आलम, जुनेद, जावेद, फरमान, राजिक ने बताया कि वार्ड 11 पार्षद नसीम को क्षेत्रीय लोगों ने काफी समय पहले टूटी सडक व सडक पर फैले कीचड व जगह-जगह लगे कुडे के ढेर से अवगत कराया था। मगर पार्षद ने रमजान के महीने में भी इस समस्या का समाधान नहीं कराया। गंदगी व कुडे के ढेर जैसे के तैसे पडे रहे। वार्ड वसियो का कहना है कि इस गली को नगरं निगम अधिकारी कितनी ही बार नाप कर गये हैं मगर निर्माण कार्य आज तक नही हो पाया। क्षेत्रवासियों ने मांग की कि जनहित में नगर निगम ताहरपुर वार्ड 11 का निरीक्षण कर सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराये।

सीएमओ, जिला क्षय रोग अधिकारी को सेवानिवृत्त होने पर दी विदायी

टीबी कन्ट्रोल इम्पलाइज एसोसिएषन  ने अधिकारियों को किया सम्मानित सहारनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बीएस सोढी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.राजेष जैन को सेवानिवृत्त होने पर आज टीबी कन्ट्रोल इम्पलाइज एसोसिएषन ने भावभीनी विदायी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उनकी सेवाओं को जमकर सराहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बीएस सोढी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.राजेष जैन को सेवानिवृत्त होने पर उनके कार्यालय पहुंच उत्तर प्रदेश टीबी कंट्रोल इम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता एमपी सिंह चावला के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उन्हें सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल में जो स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य किये है,  वह सदैव ही सराहनीय रहेंगे और विभाग सदैव ही इनकी सेवाओं का स्मरण करता रहेगा। इस मौके पर टीबी विभाग की ओर से चिकित्साधिकारी डा.अखिल टंडन, डा. केपी श्रीवास्तव, डा.आशीष कुमार, डा.आनंद, वरिष्ठ टीबी लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला, चीफ फार्मासिस्ट संदीप मौर्य, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पंवार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, जिल...

हिन्दू संगठनों की संचालित माँ अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद सेवा को विश्राम

सहारनपुर। कोरोना महामारी में असमर्थ व असहाय लोगों की सहायता तथा आमजन का जीवन सुखमय निरोगी बनाये जाने की प्रार्थना को लेकर विष्व हिन्दू परिषद के मठ मंदिर विभाग व बजरंग दल द्वारा चलाये जा रहे मां अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद सेवा को विश्राम दिया गया। कोरोना के कारण भोजन बनाने में असमर्थ व निशक्तजनों के सेवार्थ चल रही माँ अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद सेवा को विश्राम दे दिया गया। इस अवसर पर मठ मन्दिर विभाग के प्रांत प्रमुख आचार्य कमल किशोर ने कहा कि मठ मन्दिर विभाग ईश्वरीय संचेतना के साथ अपने समाज के प्रति सदैव संवेदनशील है और भविष्य में भी हर प्रकार की सेवा के लिये तत्त्पर रहेगा।  आचार्य कमल किशोर ने कहा कि मठ मन्दिर विभाग के माध्यम से हमें अपने देवालयों को सेवालय भी बनानां है, ताकि समाज में सेवा के कार्य तीव्र किये जा सकें। उन्होंने कहा बताया कि 8 मई 2021 से चल रही 24 दिनों की माँ अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद सेवा ने हमें समाज के प्रति संवेदनशील बनाकर हमारा नवनिर्माण किया है। हमारे 50 से अधिक स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने समाज के सहयोग से प्रतिदिन 350 भोजन पैकिट में दाल, चावल, रोटी, सब्जी की नियमित सेवा प...

आईपीएल से युवाओं का जीवन हो रहा है बर्बाद: अरोडा

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने सरकार से युवाओं को बचाने की मांग सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक केएल अरोड़ा ने कहा कि आईपीएल का समाज के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और पैसे की चकाचैंध व सट्टेबाजी के चलते युवा अपने घर परिवार को बर्बाद करने पर तुले है। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने के संबंध में संगठन की ओर से न्यायालय में अर्जी दाखिल की जायेगी। केएल अरोड़ा संगठन की आयोजित वर्चुअल बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आईपीएल समाज के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। पैसे की चकाचैंध में युवा फंस रहा है। ऐसे कई परिवार है, जिनके युवाओं ने लाखों रूपये ब्याज लगाकर सट्टा लगाया और हारने पर घर दुकान आदि को बेचने का काम किया है। आज सरकार द्वारा सट्टे को दूसरे तरीके से प्रस्तुत कर आॅनलाइन ऐप्स के माध्यम से बैटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज टीवी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर दूसरा ऐड इस प्रकार की वेबसाइड का होता है, जो युवाओं को भ्रमित कर करोड़ पति बनने के सपने दिखा रहा है। उन्होंने इस पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए देश को गर्त में धकेलन...

फरमान ब्लाक पंुवारका के प्रधान संगठन के बने अध्यक्ष

सहारनपुर। अखिल भारतीय पंचायत संगठन की बैठक में नये पदाधिकारी की घोषणा कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जनता रोड गीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सतबीर प्रधान ने गागलहेड़ी के प्रधान फरमान को ब्लाॅक पुवांरका का अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए गांव के विकास व संगठन हित में कार्य करने का प्रेरित किया गया। इस दौरान संदीप यादव, कर्म सिंह सैनी, प्रधान नफीस, विद्या देवी, प्रदीप कुमार सैनी, सुदेश, फैजान, सुशील, शमशाद, दीपक कुमार, फरमान अली, नरेन्द्र सैनी, शहजाद, सुलेमान, बानो मस्कर आदि गांव के प्रधान मौजूद रहे।

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर विष्व संवाद केन्द्र व आरएसएस ने की गोष्ठी

वर्तमान पत्रकारिता को नारद जी से प्रेरणा लेने का आह्वान सहारनपुर। विश्व संवाद केन्द्र एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार विभाग के तत्वावधान मंे नारद जयंती एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में वर्चुअल विचार गोष्ठी का आयोजन कर पत्रकारिता को जनहित व समाज हित मंे किये जाने का आह्वान किया गया। वर्चुअल विचार गोष्ठी का शुभारंभ देवऋषि नारद जी के चित्र के सम्मुख वर्चुअल रूप से दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता उप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डाॅ.विशेष गुप्ता ने कहा कि नारद जी सभी लोको मंे सम्मानित पत्रकार है। उनका प्रवास लोक मंगल एवं लोक कल्याण के लिए होता था। उनके संवाद सार्थक समस्याओं को सुलझाने वाले होते थे। नारद जी अपनी आंखों से देखे हुए समाचार का प्रसारण भी करते थे। वह एक आदर्श पत्रकार की भूमिका निभाते थे। वर्तमान पत्रकारिता को नारद जी से प्रेरणा लेकर लोकमंगल एवं लोक कल्याण की भावना के साथ यथार्थ रूप मंे प्रस्तुत करना चाहिए और हमें नकारात्मकता से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम खराब की चर्चा कम कर अच्छाई की चर्चा ज्यादा करें और पत्रकार आईना द...

मास्क चैकिंग में 153 लोगों के काटे चालान

37850 रूपये का शमन शुल्क वसूला स्हारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देश पर मास्क चैकिंग को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत अनावश्यक रूप से घूम रहे 153 लोगों के विरूद्ध चालान कर 37850 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया और भविष्य में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया। समस्त थाना क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र मंे बिना मास्क के अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसके चलते समस्त थाना प्रभारियांे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के तहत कार्रवाई की गयी और बिना मास्क के अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियांे का चालान करते हुए शमन शुल्क भी वसूल किया गया, जिसके चलते बिना मास्क के घूम रहे 153 लोगों के विरूद्ध चालान कर 37850 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामी बदमाष गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामी बदमाष गिरफ्तार सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15 हजार रूपये के ईनामी बदमाष को गिरफ्तार किया है।  एसएसपी के निर्देष पर वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जनकपुरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अफजाल पुत्र इकबाल निवासी मीरपुर मोहनपुर पंडौली थाना नागल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अफजाल कई मुकदमों मंे फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन वह पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा था, जिस पर एसएसपी ने 15 हजार रूप्ये का ईनाम भी घोषित किया था। जिसके चलते पुलिस ने अफजाल को उसके गांव मीरपुर मोहनपुर पंडौली से गिरफ्तार किया है। बदमाष को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे थाना प्रभारी अवनीष गौतम, उपनिरीक्षक बीनू सिंह, कांस्टेबल सचिन, रोहित कुमार रहे।

चोरी की योजना बनाते चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चार दिन पहले हुयी चोरी का खुलासा, चोरी का सामान बरामद सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने गष्त के दौरान चोरी की योजना बनाते चार चोरों को गिरफ्तार कर बंद मकान में हुयी चोरी का खुलासा करते हुए उनसे भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। आज सदर बाजार कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राजेष कुमार ने बताया कि देर रात्रि लगभग वह अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक केपी सिंह, सुभाष चंद, हरिओम सिंह, कांस्टेबल कपिल कुमार, अश्वनी कुमार, रवि तोमर तथा अंकित के साथ नवादा रोड पर गश्त पर थे कि पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार चारों को गिरफ्तार किया।  पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सौरभ पुत्र प्रवीण निवासी ग्राम कोरी माजरा,शावेज पुत्र जहूर निवासी ग्राम नन्द फिरोजपुर, नाहिद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम काजीपुरा तथा अंकित पुत्र सुभाष निवासी गलीरा रोड बताते हुए कहा कि उन्होंने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और विगत् 28 मई को विजयपाल पुत्र रमेष चंद निवासी गलीरा रोड के बंद पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने पकडे़ गए चोरों की निषानदेही पर ए...

महामारी के साथ महंगाई ने भी तोड़ी जनता की कमरः रामकुमार

सहारनपुर। सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के साथ-साथ महंगाई की महामारी ने भी आम जनता  को झकझोर कर रख दिया है। सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि जनता एक और करो ना महामारी से जूझ रही है वहीं दूसरी ओर महंगाई की महामारी भी जनता के लिए जी का जंजाल बन गई है  आज पेट्रोल डीजल के साथ-साथ खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार को इस महंगाई से कोई सरोकार नहीं है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई ने सभी को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं तो वही रिफाइंड सरसों का तेल सहित अन्य खाद्य तेलों में महंगाई ने आम व्यक्ति के घर का बजट बिगाड़ दिया है  और सरकार इस तरह बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है कोरोनावायरस के कारण हर व्यक्ति आज आर्थिक मानसिक संकट से जूझ रहा है तो वहीं महंगाई की मार ने भी उसकी कमर तोड़ दी है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार अपने करों में कटौती कर आम जनता को महंगाई की मार से राहत दिलाने का काम करे...

काग्रेंस नेताओं ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

सहारनपुर। सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र के साथ अपमान किए जाने के मामले को गंभीर बताते हुए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अरुण शर्मा ने पुलिस अधीक्षक नगर से भेंट की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए उन्हें एक शिकायती पत्र भी सौंपा। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं महासचिव नीरज कपिल कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सेन के कार्यालय में मिले और उन्हें सौंपा ज्ञापन में बताया कि अरुण खन्ना पुत्र वीरेंद्र खन्ना निवासी नवाबगंज चैक निकट विजय टॉकीज ने अपनी फेसबुक आईडी एक पोस्ट वायरल की है,  जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के के चित्र को इंगित करते हुए उनके कंधे पर बैठकर कुछ लोग उनकी पगड़ी से छेड़छाड़ कर रहे हैं और वैश्विक धर्म से है जो सिख धर्म का अपमान है और उनके प्रति जो आप शब्द प्रयोग किए गए हैं उन्हें उल्लेखित भी नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट एक धर्म विशेष से जुड़ी हुई है जो सिख धर्म का अपमान भी कहा जा सकता है और मामला गंभीर भी बन सकता है  तथा यह मामला अपराध की श्रेणी में भी आता है उन्होंने कहा क...

आप स्थापित राजनैतिक दलों को चुनौती की तैयारियों में जुटी

विस चुनाव में आम जनता के बुनियादी मुद्दें होंगें आधारः योगेष सहारनपुर। कोरोना महामारी के बीच संपन्न हुये  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पाने को लेकर को लेकर भाजपा बसपा के साथ और तीसरा मोर्चा भी जोड़-तोड़ की राजनीति में जुटा है वहीं दूसरी ओर ठोस कदमों से आगे बढ़ते आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव परिणाम से उत्साहित है और 2022 के विधानसभा चुनाव में स्थापित राजनीति दलों को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में लगी है जिसके लिए बुनियादी मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के साथ अपना पूरा ध्यान संगठनों ढांचे को मजबूत करने पर लगाया हुआ है। दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट कॉलोनी में जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने कहा कि पंचायत चुनाव के परिणाम से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा है और स्थापित दलों की कमजोर स्थिति उजागर हुई है यहां तक जिला पंचायत अध्यक्ष को पाने की मची होड़ में भाजपा व बसपा धनबल का प्रयोग करने से भी पीछे नहीं है और इसके लिए तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है। स्थापित राजनीतिक दलों के विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी बड़ी मजबूती के साथ उभर रही है। जनत...

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

गागलहेड़ी। ट्रक की टक्कर लगने से पचास वर्षीय माँगेराम की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भर पीएम के लिये भिजवाया। मृतक की सूचना मिलने पर परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया। शनिवार दोपहर करीब बारह बजे कस्बे के मुज्जफरनगर रोड स्थित यू.बी.आई. बैंक मे पचास वर्षीय भलस्वा निवासी मांगेराम बाइक सुपर स्पलन्डर संख्या से अपने निजी काम से आया था। काम होने के बाद जैसे ही अपने गांव के लिये चला, तो थोड़ी ही दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये चिकित्सालय भिजवाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना दी और लाश का पंचनामा भर पी.एम. के लिये भिजवाया। वही मांगेराम की मौत की खबर सुनकर परिजनो मे कोहराम मच गया।गागलहेडी थाना अध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

गौसेवा कर कोरोना महामारी से मुक्ति को की प्रार्थना

सहारनपुर। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता व मण्डल संरक्षकों की प्रेरणा से आज राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति मण्डल परिवार की ओर से कोरोना महामारी की निजात जल्द से जल्द हो, इसी भावना से गौ माता की सेवा बड़े ही श्रद्धा पूर्वक संपन्न की गई। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति मण्डल सहारनपुर के तत्वाधान में समिति के महामंत्री की सुपुत्री अक्षि जैन की जन्मतिथि पर हर माह की 29 तारीख को गौ सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इसी श्रंखला में इस महा भी गौ सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन ने बताया देश में आई हुई वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से समिति परिवार के निम्न पदाधिकारियों द्वारा दी पिंजरा पोल सोसाइटी गौशाला रोड पर आज की सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  जिसमें मोरगंज व्यापार मण्ड़ल के अध्यक्ष दिनेश जैन (बल्ली),एवं व्यापारी प्रदीप जैन व सभी पदाधिकारियों ने गौ माता की सेवा कर उनको हरि घास व चारा, गुड, चने, खिलाकर पुण्यार्जन किया। मण्डल के महामंत्री अभिषेक जैन व कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया समिति द्वारा सभी पदाधिकारियों ने डबल मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग ...

पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर किया हवन

रालोद कार्यकर्ताओं ने अर्पित की भावभीनी श्रद्वांजलि सहारनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री चै.चरण सिंह की पुण्य तिथि पर आज रालोद कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए हवन कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया और उनके आदर्शो के अनुरूप किसानों की लड़ाई लड़ने का संकल्प भी लिया। रालोद कार्यकर्ताओं ने चैधरी चरण सिंह चैक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और हवन कर सर्वकल्याण की कामना कर विचार गोष्ठी आयोजित की, जिसमें जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम एवं प्रदेश महासचिव चै.धीर सिंह ने कहा कि चैधरी साहब ईमानदारी और सादगी की जिंदा मिसाल थे, उनका जीवन सदैव किसान सेवा के लिए अर्पित रहा। सड़क से लेकर संसद तक गांव गरीब देहात में सदैव किसान एवं मजदूर के हकों की आवाज बुलंद की।  सहकारी खेती का विरोध चकबंदी कानून मंडी समिति कानून ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्थापना पटवारी राज का खात्मा रेलवे कर्मचारियों को बोनस आदि अनेकों जनहित के काम सर्व विदित है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 माह से किसान आंदोलन चल रहा है लेकिन तीनों कृषि कानूनों पर सरकार की हठधर्मिता किसान विरोधी ह...

स्मार्ट सिटी में सांसद के पूर्व सभासद गफूर होगे प्रतिनिधि

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी की विभिन्न जनसमस्याओं का निस्तारण कराने के लिए सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने पूर्व सभासद मास्टर गफूर अहमद को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पूर्व जलकर गृहकर समिती चेयरमेन व तीन बार पूर्व सभासद रहे मास्टर गफूर अहमद को सांसद हाजी फजर्लुरहमान ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आमजन की जन समस्याओं को निस्तारित कराये जाने के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए कहा कि वह प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं को हल करायेंगे, ऐसा उन्हें विष्वास है। उन्होंने कहा कि मास्टर गफूर अहमद मेहनती आदमी हैं। आज जो जिम्मेदारी इनको दी गई है हम उम्मीद करते हैं कि उसे पूरी मेहनत व इमानदारी से निभायेंगे। इस मौके पर प्रवेज मलिक, फुरकान मलिक, कयूम साबरी, दाउद, राव रिहान, अली अहमद आदि मौजुद रहे।

रोटरी क्लब पानीपत के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों को बांटा भोजन

नर सेवा ही नारायण सेवा:नगर आयुक्त सहारनपुर। लाॅकडाउन मंे गरीब व असहाय लोगों की सहायता का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते आज प्रभु जी की रसोई में पहुंच रोटरी क्लब पानीपत के अध्यक्ष स.जसबीर सिंह कपूर व क्लब के सदस्य सरदार करमदीप सिंह ने क्लब की ओर से आज भोजन वितरित करा सब लोगों की सहायता की और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग का आश्वासन दिया। आज गांधी पार्क स्थित नगर निगम व लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में संचालित प्रभु जी की रसोई में पानीपत रोटरी क्लब के अध्यक्ष स.जसबीर सिंह कपूर व क्लब के सदस्य सरदार करमदीप सिंह जरूरतमंदों को रोटरी क्लब पानीपत की ओर से निशुल्क भोजन वितरित किया। नगर आयुक्त नगर निगम ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार नर सेवा नारायण सेवा और सेवा का संकल्प का संदेश प्रभु जी की रसोई एक लम्बे अरसे से दे रही है और अब यह संदेश न केवल जनपद या प्रदेश में बल्कि दूसरे राज्यों में भी पहुंच रहा है। इसी कडी में रोटरी क्लब पानीपत के अध्यक्ष श्री कपूर का यहां आकर सेवा कार्य करना बहुत ही महत्वपूर्ण और अनुकरणीय है।  नगरायुक्त ने कहा कि रोटरी क्लब इंटरनेशनल विश्व का सबसे बड़ा सेव...

महानगर के तीन सबसे बड़े नालों का सफाई अभियान शुरु

नगरायुक्त व पार्षदों ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर करायी शुरुआत सहारनपुर। महानगर के तीन बड़े नालों क्रेगी नाला, चिलकाना रोड का नाला व कुतुबशेर से रायवाला चैक तक नाले के सफाई अभियान की शुरुआत शनिवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व पार्षदों ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर करायी। तीनो नालों की सफाई तल तक की जायेगी। मानसून से पहले ही वर्षा से निपटने की तैयारियों के बीच शनिवार को महानगर के तीन सबसे बड़े नालों की सफाई का अभियान भी शुरु कर दिया गया। शनिवार की सुबह ढमोला पुल के पास किशनपुरा नाला पुलिया पर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक नगरायुक्त अशोक  प्रिय गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. कुणाल जैन व पार्षद मुकेश गक्खड़ तथा पुनीत चैहान ने नारियल फोड़कर नाला सफाई अभियान की शुरुआत करायी। मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, सफाई निरीक्षक प्रकाश चंद के अलावा इस मौके पर मंदिर कमेटी के रमेश चावला, सतीश ठाकुर, रामकृष्ण भारती, सत्यप्रकाश धीमान, आदि मौजूद रहे।  कुतुबशेर से रायवाला तक नाला सफाई अभियान की शुरुआत नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व पार्षद मंसूर बदर ने कुतुबशेर चैक के निकट नाले की पुलिया पर नारियल फो...

जल संरक्षण के लिए बढ़ायी जायेगी लोगों की भागेदारी

नदी-तालाबों से हटाया जायेगा अतिक्रमण, बनाये जायेंगे जैव विविधता पार्क सहारनपुर। बारिश के पानी को संचित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरु किये जल शक्ति अभियान-2 को महानगर में क्रियान्वयन के लिए निगम में नगरायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर एक्शन प्लान बनाया गया। योजना पर चर्चा के बाद बिंदूवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए। समय-समय पर नगरायुक्त समस्त योजना और कार्यो की समीक्षा करेंगे। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम में जलशक्ति अभियान 2 पर आयोजित बैठक में निगम के पर्यावरण प्लानर उमर सैफ ने प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री द्वारा गत 22 मार्च को विश्व जल दिवस पर शुरु किया गया यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। पूरे देश में मॉनसून से पहले और मॉनसून के दौरान यह अभियान चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य बारिश के पानी का संचय करना है। जिसमें जमीनी स्तर पर जल संरक्षण लिए लोगों की भागीदारी बढ़ाते हुए इसे एक आंदोलन के रूप में शुरू किया गया है। प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव होने के कारण यह विलंब से शुरु हो रहा ह...

कोरोना से मृतक व्यापारियों के आश्रितों को सहायता देेने की मांग

वर्चुअल बैठक कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की महानगर इकाई के पदाधिकारियांे ने वर्चुअल बैठक कर मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि व्यापारियों की सहायता के लिए तीन माह का विद्युत बिल माफ कर कोरोना में मृत व्यापारियों के आश्रितों को दस लाख का मुआवजा दिया जाये और विदेशी आॅनलाइन कम्पनियों के कारोबार पर तीन माह का प्रतिबन्ध लगाया जाये। व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्य कुशलता के बल पर कोरोना महामारी को नियंत्रित कर लिया गया है। जो सरकार का अति सराहनीय कार्य है। लेकिन इस महामारी के दौर में व्यापारियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह आज आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अब प्रोटोकाल के तहत बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाये। कोरोना काल में बंद रहे बाजारों के बिजली बिल पूर्णतया माफ किये जाये। जीएसटी में पंजीकृत कोरोना से मृत व्यापारियों के आश्रितों को दस लाख का ...

आरपीआई कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को बांटा राषन

सहारनपुर। कोरोना महमारी के चलते लाॅकडाउन में सेवाभाव के उद्देश्य से रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया आठवले के कार्यकर्ताओं ने जनपद के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर जरूरतमंद लोगो को राशन वितरित करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आज नवीन नगर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ओर सेवाभाव के उद्देश्य से राशन वितरण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य व जिला सचिव शिव कुमार गौतम ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर, गरीब, किसान व जरूरतमंद लोग अत्याधिक परेशान है, जिनकी मदद के लिए पार्टी ने हाथ बढ़ाया है, जिससे कि उन लोगों की सहायता हो सकें। इसी को देखते हुए आज राशन वितरित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्राम मानकमऊ, मेघछप्पर, अहमदपुर, दाबकी जुनारदार, मनोहरपुर, गोविंद नगर, कोलागढ़, कोरी माजरा, मधुबन बिहार, गलीरा में जरूरतमंद लोगों को राशन की किट वितरित की।  उन्होंने कहा कि जब तक लाॅकडाउन रहेगा, वह उन लोगों की सहायता के लिए आते रहेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी मंजुल लाम्बा, जिला सचिव शिव कुमार गौतम, जिला संगठन मंत्री चरण सिंह, नगर...

अलीगढ़ शराब कांड से जनपद में पुलिस पूरी तरह अलर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने चलाया चैकिंग अभियान सहारनपुर। अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुयी लोगो की मौत के बाद जिले में भी पुलिस को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। आज एसएसपी के निर्देष पर समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाया गया और शराब की कसीदगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये। इसके अलावा शराब की दुकानों पर भी स्टाॅक चैकिंग अभियान चलाया गया। अभी हाल ही में अलीगढ़ में हुए शराब कांड को लेकर आज सुबह से ही जनपद स्तर के समस्त थाना प्रभारियों, चैकी प्रभारियों द्वारा शराब के ठेकों का चैकिंग अभियान चलाया। नगर कोतवाल पंकज पंत से लेकर थाना मण्डी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने पुलिस बल के साथ आज शराब की दुकानों में रखी शराब की बोतलों पर लगे रेपर पर प्रिंट रेट की बारीकी से जांच की। यही नही पुलिस ने शराब की दुकानों की जांच के बाद वहां सक्रिय सैल्समैनों से भी काफी देर तक पूछताछ की। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चन्नपा के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त आदेश है कि शराब माफियाओं को कहीं से कहीं त...

ट्रस्ट के एक मात्र उद्देश्य जरूरत मंद लोगो मदद करना: लखेड़ा

सहारनपुर। वीकेयर ट्रस्ट ने पाँचवें दिन भी लगातार जिला चिकित्सालय में और गरीबों को छोले चावल का भोजन कराया। कोरोना महामारी के चलते लाक्डाउन में गरीब मजदूर व अहसाय लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संगठन लगातार समाजसेवा के रूप में अहम भूमिका निभा रहे है। इसी कड़ी में आज वी केयर ट्रस्ट के संस्थापक राम प्रसाद लखेड़ा की अगुवाई में जिला चिकित्सालय व सड़क किनारे पड़े 450 गरीब लोगों को भोजन करवाकर उनकी सहायता की गयी। ट्रस्ट के महासचिव कवीन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद जब सम्पूर्ण लॉक डाउन खुलने के बाद ट्रस्ट चाइल्ड केयर पर भी बड़े स्तर पर कुपोषण हो रहे बच्चो पर भी काम करेगी।  इस कार्य में संस्था के अध्यक्ष दीपक लखेड़ा, उपाध्यक्ष अनुज त्यागी, महासचिव कविंद्र सिंह बिष्ट, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित लखेड़ा, सागर शर्मा, संदीप कुमार, भगवती प्रसाद ड़ोबरीयाल, मुकेश शर्मा, अमित कुमार वालिया, अरुण कुमार, सुनील रावत, संजीव शर्मा का विशेष योगदान रहा।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

मायके वालों ने दहेज मांग पूरी न करने पर हत्या का लगाया आरोप सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और उन्होंने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाना कुतुबशेर पर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सबदलपुर बितिया में प्रियंका सैनी नामक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों मंे मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे और दहेज की मांग पूरी न करने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पूरा मामला सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव सब्दलपुर का है, जहां पर 10 दिसंबर 2020 को गांव चमनपुरा थाना गंगोह क्षेत्र की लड़की प्रियंका सैनी की शादी उसके परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज से थाना कुतुबशेर क्षेत्र के रहने वाले पुनीत सैनी से की थी। लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की सरकारी टीचर थी और शादी के बाद से ही लड़...

वर्चुअल राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 31 मई को

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि 31 मई 2021 को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में वीडिया काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का आयोजन किया जायेगा। प्रणय सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 31 मई को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का आयोजन वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से एन0आई0सी0 योजना भवन से किया जायेगा।  उन्होने संबंधित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 31 मई को प्रातः 10ः30 बजे से पूर्वान्ह 01ः30 बजे तक एन0आई0सी0 कलक्ट्रेट में सुसंगत सूचनाओं सहित गोष्ठी में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गोष्ठी मंे प्रतिभाग करते समय कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णत पालन किया जाए।

45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों का होगा टीकाकरण: सीएमओ

सहारनपुर। जनपद में विकासखण्ड बलियाखेडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनहेटी खडखडी में 29 मई को 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना टीका लगाया जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खजूरी, नल्हेडा गुर्जर, बीतिया और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शेखपुरा कदीम में टीकाकरण कराया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि विकासखण्ड पुंवारका के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंुवारका और हरोडा में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 29 मई को टीका लगाया जायेगा।  45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए 29 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देविया, कैलाशपुर तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर गागलहेडी और चैरादेव में टीकाकरण होगा। विकासखण्ड सढौली कदीम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहट में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 29 मई को टीका लगाया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सढौली कदीम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर पोल तथा कम्बोह माजरा में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका ...

सफाई कर्मियांे पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग

सहारनपुर। लखनऊ के गोमती नगर में प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ व राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रान्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आज जिला प्रशासन को सौंपा। कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि लखनऊ में सफाई कर्मचारी अपने साथी की मृत्यु की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज न कर उनके साथ मारपीट कर डाली, जिसके विरोध में उनके द्वारा थाना गोमती नगर पर विरोध प्रदर्शन किया, उसके बाद भी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जो कि अति निंदनीय है।  उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाये और मृतक आश्रित को 50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाये। ज्ञापन देने वालो में नरेश प्रेमी, अमित कुमार, रमेश टांक, सुजित, सुशील बोहत, सावन बिरला, अजय कुमार आजाद, अनुज बोहत, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

कारगिल युद्ध में शहीद हुए वायु सैनिकों को श्रद्धांजलि

स्टेशन समर स्मारक के ऊपर हवा में एमआई-17 वी 5 हेलिकाप्टर द्वारा’’मिसिंग मैन फार्मेशन फ्लाई पास्ट’भी किया सहारनपुर। 28 मई को वर्ष 1999 को कारगिल युद्ध के समय ’’माइटी आर्मर’’यूनिट के चार बहादुर वायु योद्वाओ ने कारगिल दास क्षेत्र के तोलोलिंग की ऊंची बर्फीली चोटियांे पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के विरुद्व हवाई कार्यवाही के दौरान वीर गति को प्राप्त किया। उस निर्णायक दिन वायु सेेना के आपरेशन सफेद सागर के तहत एक आपरेशन को अंजाम देते हुए इस बेस के एक एमआई-17 हेलिकाप्टर ने उडान भरी जिसमें स्कवाड्रन लीडर रांजीव पुण्डीर, फ्लाइट लेफ्टिेनंेट एस मुहिलन, फ्लाईट गनर सार्जेंट पी वी एन आर प्रसाद तथा फ्लाईट इजीनियर सार्जेंट आर0के0साहू थे। भारतीय वायु सेेना के पास उसके वीर वायु योद्वाओं के शौर्य एवं बलिदान की  गौरवशाली विरासत है। 22 वर्ष पूर्व शहीद हुए रणबांकुरो को स्मरण करते हुए स्टेशन समर स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजली दी। स्टेशन समर स्मारक के ऊपर हवा में एमआई-17 वी 5 हेलिकाप्टर द्वारा’’मिसिंग मैन फार्मेशन फ्लाई पास्ट’भी किया गया। एयर अफसर कमांडिंग वायु सेना स्टेशन सरसावा एयर कमोडोर अजय शुक्...

01 जून से सभी प्रकार के व्यापार खोले जाने की मांग

उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल ने भेजा सीएम को ज्ञापन सहारनपुर। आगामी एक जून से प्रदेष को अनलाॅक कर सभी प्रकार के व्यापार खोले जाने की मांग करते हुए व्यापारियों ने प्रदेष के मुख्यमंत्री को अलग-अलग ज्ञापन भेजे है। ज्ञापन में व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने अवगत कराया कि योगी सरकार के अथक प्रयासों से और लिए गए उचित निर्णय के कारण उत्तर प्रदेश में कोविड-19 को नियंत्रण करने में पूरे भारत में सबसे जल्दी सफलता मिल रही है इसके लिए उत्तर प्रदेश का व्यापारी समाज आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता है। श्री टण्डन ने बताया कि आम व्यापारी पिछले 14 माह से इस महामारी से उत्पन्न परेशानियों के कारण पूर्णत त्रस्त है।  वर्तमान के एक माह के लॉकडाउन में व्यापार ना कर पाने की वजह से व्यापारियों को सबसे ज्यादा दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। जीवन और आजीविका दोनों ही जरूरी है। सबसे पहले जीवन है, लेकिन जीवन जीने के लिए आजीविका जरूरी है। व्यापारियों व आम लोगों को कारोबार बंद होने से परिवार का खर्च चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने ज्ञापन मंे मांग की कि जनहित में सभी प्रकार के बाजारांे को...

मास्क चैकिंग में 191 लोगों के काटे चालान

42300 रूपये का शमन शुल्क वसूला स्हारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देश पर मास्क चैकिंग को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत अनावश्यक रूप से घूम रहे 191 लोगों के विरूद्ध चालान कर 42300 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया और भविष्य में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया। समस्त थाना क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र मंे बिना मास्क के अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसके चलते समस्त थाना प्रभारियांे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के तहत कार्रवाई की गयी और बिना मास्क के अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियांे का चालान करते हुए शमन शुल्क भी वसूल किया गया, जिसके चलते बिना मास्क के घूम रहे 191 लोगों के विरूद्ध चालान कर 42300 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।

केन्द्र सरकार के 7 साल पूर्ण होने पर भाजपाईयों ने किया रक्तदान

सहारनपुर। केन्द्र सरकार के 7 साल का कार्य पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज अलग-अलग स्थानों पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रक्तदान षिविर आयोजित किये गये, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान षिविर का उद्घाटन राज्य सभा सांसद कांता कर्दम, महापौर संजीव वालिया व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने फीता काटकर किया। राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन के नाम से प्रत्येक जनपद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है भाजपा संगठन के सभी मोर्चे के लोग इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे। यह रक्तदान शिविर दो दिन के लिए आयोजित किया गया है \ इसमें दोनों ही दिन अलग-अलग मोर्चे के कार्यकर्ता पहुंचकर रक्तदान करेंगे। अधिक से अधिक यूनिट प्रतिदिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा दिये जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे खून न मिलने के कारण परेशान होने वाले मरीजों को सहायता मिलेगी। महापौर संजीव वालिया व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा समाज सेवा के प्र...

एस्मा लागू करने पर भड़के राज्य कर्मचारी

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ सहारनपुर के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने कहा कि सरकार ने बिना किसी कारण के अधिसूचना जारी कर अगले 6 माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा लगा दी है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेष सरकार द्वारा छह माह के लिए ह़ड़ताल पर रोक लगाने के आदेष पर गुस्से का इजहार करते हुए जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय कोई भी कर्मचारी जनहित को ध्यान में रखते हड़ताल पर नहीं जा रहे है।  परंतु सरकार की मंशा पर परिषद चिन्ह लगाना लाजमी है, इस महामारी में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, कोषागार, ग्राम्य विकास विभाग आदि सभी विभाग सफाई कर्मचारीगण भी अपनी भूमिका अदा कर रहे है। महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि काफी संख्या में कर्मचारी शिक्षक महामारी की चपेट में आकर मृत्यु लोक पहुंच गए हैं, परंतु सरकार ने महामारी के समय कर्मचारियों का डीए रोक रखा है। सरकार कोविड की आड़ में कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारी जोखिम उठाकर अभी भी ऑफिस जाकर सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे है सभी विभा...

मानव मंदिर सहित सभी 78 कंटेनमेंट जोन को किया गया सैनेटाइज

रोस्टर अनुसार सात वार्डो मे सैनेटाइजेशन और दस वार्डो में की गयी फागिंग सहारनपुर। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को भी मानव मंदिर सहित सभी 78 कंटेनमंेट व आंशिक कंटेनमेंट जोन सहित सभी प्रमुख इमारतों, सरकारी कार्यालयों व प्रमुख बाजारों और मंडी समिति को सैनेटाइज करने के अलावा रोस्टर के अनुसार सात वार्डो को सैनेटाइज किया गया तथा दस वार्डो में फागिंग का कार्य कराया गया। महानगर के सभी शमशानों को भी सैनेटाइज किया गया। नगर निगम द्वारा महानगर को कोरोना से बचाव के लिए महानगर में शुक्रवार को भी विशेष सफाई, चूना व मेलाथियान छिड़काव के अलावा सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। शहर के चारों प्रमुख शमशानों के अलावा प्रमुख बाजार और मंडी समिति तथा प्रमुख इमारतें व सरकारी कार्यालय सैनेटाइज किये गए। रोस्टर के अनुसार सात वार्डो को सैनेटाइज किया गया। इन वार्डो में वार्ड 46 मोहित नगर, वार्ड 13 चकहरेटी, वार्ड 70 काजी लक्खीगेट, वार्ड 24 गोविंद नगर, वार्ड 38 न्यू माधवनगर, वार्ड 20 जनकपुरी तथा वार्ड 56 खत्ताखेड़ी हयात काॅलोनी शामिल रहे। इसके अलावा रोस्टर के अनुसार दस वार्डो में फाॅगिंग भी करायी गयी। उधर आईटीसी मिशन सुनहरा कल ...