सहारनपुर। पांवधोई नदी के पुल के चैडीकरण कार्य में हो रहे विलम्ब पर आपत्ति जताते हुए नगर विधायक संजय गर्ग ने मण्डलायुक्त को ज्ञापन भेज जल्द ही इस पुल का कार्य पूर्ण किए जाने की मांग की है। नगर विधायक संजय गर्ग ने मण्डलायुक्त को भेजे ज्ञापन में बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना में शहर के भीतर यातायात को सुगम करने के लिए पांवधोई नदी के ऊपर 4 पुलों खुमरान पुल, सब्जी मंडी पुल, दालमंडी पुल और चतरा पुल (सीताराम कॉम्पलेक्स के सामने वाले पुल) के चैड़ीकरण का कार्य किया जाना है। इनमें खुमरान पुल के चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। लगभग 8 माह पूर्व सीताराम कंपलेक्स के सामने वाले पुल का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया था, परंतु निर्माणदायी संस्था द्वारा बेहद धीमी गति से कार्य किये जाने के कारण कार्य पूरी तरह अधूरा है। भारी मात्रा में कंस्ट्रक्शन मैटिरियल, बजरी, मिटटी, सरिया, शटरिंग का सामान आदि अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर फैला होने के कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है। दो पहिया चालक फिसलने के कारण घायल हो रहें हैं। दोनों ओर की पटरी के दुकानदारों के व्यापार के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी प्रदूष...