उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल ने भेजा सीएम को ज्ञापन
सहारनपुर। आगामी एक जून से प्रदेष को अनलाॅक कर सभी प्रकार के व्यापार खोले जाने की मांग करते हुए व्यापारियों ने प्रदेष के मुख्यमंत्री को अलग-अलग ज्ञापन भेजे है। ज्ञापन में व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने अवगत कराया कि योगी सरकार के अथक प्रयासों से और लिए गए उचित निर्णय के कारण उत्तर प्रदेश में कोविड-19 को नियंत्रण करने में पूरे भारत में सबसे जल्दी सफलता मिल रही है इसके लिए उत्तर प्रदेश का व्यापारी समाज आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता है। श्री टण्डन ने बताया कि आम व्यापारी पिछले 14 माह से इस महामारी से उत्पन्न परेशानियों के कारण पूर्णत त्रस्त है।
वर्तमान के एक माह के लॉकडाउन में व्यापार ना कर पाने की वजह से व्यापारियों को सबसे ज्यादा दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। जीवन और आजीविका दोनों ही जरूरी है। सबसे पहले जीवन है, लेकिन जीवन जीने के लिए आजीविका जरूरी है। व्यापारियों व आम लोगों को कारोबार बंद होने से परिवार का खर्च चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने ज्ञापन मंे मांग की कि जनहित में सभी प्रकार के बाजारांे को 01 जून से खोलने की अनुंमति प्रदान की जाए ताकि जीवन और जीविका दोनों चलायी जा सके। व्यापारी समाज सरकार की गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करते हुए व्यापारी एक निश्चित समय के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलेगे ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, जिला बलदेवराज खुंगर, ललित पोपली, संजय महेश्वरी, कर्नल संजय मिडढा,अशोक मलिक, विकम कपूर आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेष से जुड़े व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन आज जिला प्रषासन को सौंपते हुए कहा कि कोरोना काल में लाॅकडाउन के कारण व्यापारियों को आर्थिक व मानसिक संकट से गुजरना पड़ रहा है और अन्य खर्चो को भी वहन करना पड़ रहा है। ऐसे मंे सरकार व्यापारियों की आर्थिक मनोदषा को देखते हुए आयकर, वाणिज्यकर, जीएसटी में छूट प्रदान कर व्यापारियों के लिए आर्थिक राहत पैकेज देने का काम करें, जिससे कि व्यापारियों को हुए नुक्सान की क्षतिपूर्ति हो सकंे और एक जून से सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बाजार खोलने की अनुमति भी प्रदान की जाये। जिससे कि व्यापारी व उनसे जुड़े कर्मचारियों को राहत मिल सकें। इस दौरान प्रदेष अध्यक्ष राधेष्याम नारग, विरेन्द्र बहल, ओपी कंसल, गुलषन कुमार सोनी आदि व्यापारी मौजूद रहे।