सहारनपुर। कोरोना महामारी में नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा हो, लेकिन वार्ड 11 में निगम कर्मियों की लापरवाही के चलते साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है। पूरे वार्ड में गंदगी, कीचड़ व कूड़े के ढेर के बीच क्षेत्रवासी अपना जीवन यापन कर रहे है।
ताहरपुर वार्ड 11 के निवासी प्रवेज आलम, जुनेद, जावेद, फरमान, राजिक ने बताया कि वार्ड 11 पार्षद नसीम को क्षेत्रीय लोगों ने काफी समय पहले टूटी सडक व सडक पर फैले कीचड व जगह-जगह लगे कुडे के ढेर से अवगत कराया था। मगर पार्षद ने रमजान के महीने में भी इस समस्या का समाधान नहीं कराया। गंदगी व कुडे के ढेर जैसे के तैसे पडे रहे। वार्ड वसियो का कहना है कि इस गली को नगरं निगम अधिकारी कितनी ही बार नाप कर गये हैं मगर निर्माण कार्य आज तक नही हो पाया। क्षेत्रवासियों ने मांग की कि जनहित में नगर निगम ताहरपुर वार्ड 11 का निरीक्षण कर सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराये।