42300 रूपये का शमन शुल्क वसूला
स्हारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देश पर मास्क चैकिंग को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत अनावश्यक रूप से घूम रहे 191 लोगों के विरूद्ध चालान कर 42300 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया और भविष्य में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया। समस्त थाना क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र मंे बिना मास्क के अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसके चलते समस्त थाना प्रभारियांे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के तहत कार्रवाई की गयी और बिना मास्क के अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियांे का चालान करते हुए शमन शुल्क भी वसूल किया गया, जिसके चलते बिना मास्क के घूम रहे 191 लोगों के विरूद्ध चालान कर 42300 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।