सहारनपुर। केन्द्र सरकार के 7 साल का कार्य पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज अलग-अलग स्थानों पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रक्तदान षिविर आयोजित किये गये, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान षिविर का उद्घाटन राज्य सभा सांसद कांता कर्दम, महापौर संजीव वालिया व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने फीता काटकर किया। राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन के नाम से प्रत्येक जनपद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है भाजपा संगठन के सभी मोर्चे के लोग इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे। यह रक्तदान शिविर दो दिन के लिए आयोजित किया गया है \
इसमें दोनों ही दिन अलग-अलग मोर्चे के कार्यकर्ता पहुंचकर रक्तदान करेंगे। अधिक से अधिक यूनिट प्रतिदिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा दिये जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे खून न मिलने के कारण परेशान होने वाले मरीजों को सहायता मिलेगी। महापौर संजीव वालिया व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा समाज सेवा के प्रति कटिबद्ध है और इस वैश्विक महामारी के दौरान भी जनता के हित में अनेक कार्य किये जा रहे है जिसके अंतर्गत इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे रोगियों को किसी प्रकार के संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर स्तर पर भी अनेक सेवा कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे हैं जिसमे कि कोरोना पीड़ितों को खाने पहुचाने से लेकर दवाई व अन्य जरूरत का समान भी शामिल है। रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से महिला मोर्चा की रमा गुप्ता, नूतन शर्मा, भाजपा नेता मुकेश चैधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सुधीर पंवार, जसबीर मोघा, वर्षा चोपड़ा, सुनील पंवार, गौरव गर्ग, विपिन सलूजा, शुभम सैनी, कंचन धवन, सूरज शुक्ला, राहुल झांब, मोनिका सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा जिला कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान षिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सैनी, कैराना सांसद प्रदीप चैधरी, विधायक रामपुर देवेंद्र नीम, विधायक किरत चैधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। जिला अध्यक्ष डॉ.महेंद्र सैनी ने बताया की रक्तदान कोरोना काल की इस महामारी से पीड़ित किसी ना किसी के लिए जीवन दान बन सकता है, हम सबको बढ़-चढ़कर कर रक्तदान षिविर में भाग लेना चाहिए। रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री विजेंद्र चैधरी, सह संयोजक जिला मंत्री ओमपाल सैनी, जिला मीडिया प्रभारी विपिन चैधरी, युवा मोर्चा संयोजक विपिन सिरोही, रघुराज बोबी, विनय सैनी, साहब सिंह पुंडीर, वैभव अग्रवाल, सोनू सैनी, मंडल अध्यक्ष विनोद, राहुल, चरण सिंह,प्रदीप चैधरी वह भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकता गण उपस्थित रहे।