विस चुनाव में आम जनता के बुनियादी मुद्दें होंगें आधारः योगेष
सहारनपुर। कोरोना महामारी के बीच संपन्न हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पाने को लेकर को लेकर भाजपा बसपा के साथ और तीसरा मोर्चा भी जोड़-तोड़ की राजनीति में जुटा है वहीं दूसरी ओर ठोस कदमों से आगे बढ़ते आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव परिणाम से उत्साहित है और 2022 के विधानसभा चुनाव में स्थापित राजनीति दलों को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में लगी है जिसके लिए बुनियादी मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के साथ अपना पूरा ध्यान संगठनों ढांचे को मजबूत करने पर लगाया हुआ है।
दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट कॉलोनी में जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने कहा कि पंचायत चुनाव के परिणाम से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा है और स्थापित दलों की कमजोर स्थिति उजागर हुई है यहां तक जिला पंचायत अध्यक्ष को पाने की मची होड़ में भाजपा व बसपा धनबल का प्रयोग करने से भी पीछे नहीं है और इसके लिए तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है। स्थापित राजनीतिक दलों के विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी बड़ी मजबूती के साथ उभर रही है। जनता भाजपा,बसपा, सपा एवं कांग्रेस जैसी पार्टियों से पूरी तरह ऊब चुकी है और अब वह आम आदमी पार्टी मैं अपना भविष्य तलाश रही है, जिसका उदाहरण जिला पंचायत चुनाव में देखने को मिला, जहां पार्टी का वोट बैंक बढ़ा है और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने कहा कि प्रदेश में सुशासन व स्वराज की स्थापना के लिए आम आदमी पार्टी एकमात्र विकल्प है और विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने का पार्टी ऐलान भी कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी जिला संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य के अलावा कर्मठ लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शीघ्र ही सौंपी जाएगी। जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी प्रदेश की जनता को उनका हक हकूक नहीं मिल सका, उनकी पार्टी ठोस एवं बुनियादी तरीके से काम कर रही है, जिसके बल पर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी से काफी आशाएं लगाई हुई है, जिसका सकारात्मक चुनाव परिणाम 2022 में अवश्य देखने को मिलेगा।