अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जाए: ए0वी0राजमौलि
सहारनपुर। मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने कहा कि कोरोना संबंधी किसी भी कार्य में ढिलाई न बरती जाएं। कोविड प्रोटोकाल का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। जनपदों में बनने वाले आॅक्सीजन प्लांट के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन इसकी प्रगति समीक्षा की जाए। आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ ही चिकित्सालयों में वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होने कहा कि पीडियाट्रिक आई0सी0यू0 एवं पीडियाट्रिक वार्ड की तैयारी एवं आवश्यक उपस्करों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ब्लैक फंगस व व्हाइट फंगस के संक्रमण से बचाव के लिए पहले से ही पूर्ण तैयारी कर ली जाएं। उन्होने निर्देश दिये कि अवैध मिलावटी शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए तथा अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बख्सा न जाए। उन्होने गत दिनों आंधी के कारण लम्बे समय तक बाधित हुई विद्युत आपूर्ति और सड़कों पर टूटे हुए पेड़ों को उठाने में देरी पर नारागजी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी के सीजन में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यदि आंधी तूफान की स्थिति में कहीं पर बिजली बाधित होती है तो आपातकालीन रैस्पोंस टीम तत्काल कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।
ए0वी0राजमौलि आज अपने कैम्प कार्यालय पर वर्चुअल माध्यम से मण्डल के जनपदों के जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में निगरानी समितियों को निरन्तर क्रियाशील रखा जाए। मरीजों और लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण के साथ उनका टैस्टिंग और आइसोलेशन सुनिश्चित कराया जाए। बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए।
उन्होने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सब सैन्टर को निरन्तर क्रियाशील रखते हुए उन पर स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर से कनेक्ट किया जाए। वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाते हुए भविष्य की रणनीति तैयार की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराया जाए। उन्होने कहा कि रोज कमाने-खाने वाले कार्मिकों को एक हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध कराये जाने हेतु सर्वे कर पोर्टल पर फीडिंग करते हुए शत-प्रतिशत पात्रों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। मण्डल में कम्यूनिटी किचन को निरन्तर संचालित रखा जाए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरण कराया जाए।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाले एवं नालियों की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से क्रियाशील रखा जाए। साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन तथा फाॅगिंग आदि के कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए। कहीं पर भी हैण्डपम्प खराब की स्थिति में न रहे। उन्होने कहा कि पानी की सभी टंकियों की सफाई करायी जाए। गेहूँ क्रय केन्द्रों के संचालन के साथ किसानों को समय से भुगतान भी सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि किसानों को कहीं पर भी समस्या का सामना न करना पडे। जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
ए0वी0राजमौलि ने कहा कि बरसात के मौसम से पहले ही बाढ से बचाव की कार्ययोजना बनाते हुए सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। बाढ नियंत्रण चैकियों को क्रियाशील किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि कोविड से अनाथ हुये बच्चों को चिन्हित कर उनका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होने कहा कि मण्डल में कोविड से मरने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध करायी जाए।
वर्चुअल बैठक मंे जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमार जे0, शामली श्रीमती जसजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ0 एस0चन्नप्पा, मुजफ्फरनगर, शामली, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर प्रणय सिंह, मुजफ्फरनगर आलोक यादव, शामली शंभूनाथ तिवारी तथा जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी, जल निगम, पंचायत विभाग के अधिकारी, उप आबकारी आयुक्त, आबकारी अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।