सहारनपुर। सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र के साथ अपमान किए जाने के मामले को गंभीर बताते हुए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अरुण शर्मा ने पुलिस अधीक्षक नगर से भेंट की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए उन्हें एक शिकायती पत्र भी सौंपा। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं महासचिव नीरज कपिल कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सेन के कार्यालय में मिले और उन्हें सौंपा ज्ञापन में बताया कि अरुण खन्ना पुत्र वीरेंद्र खन्ना निवासी नवाबगंज चैक निकट विजय टॉकीज ने अपनी फेसबुक आईडी एक पोस्ट वायरल की है,
जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के के चित्र को इंगित करते हुए उनके कंधे पर बैठकर कुछ लोग उनकी पगड़ी से छेड़छाड़ कर रहे हैं और वैश्विक धर्म से है जो सिख धर्म का अपमान है और उनके प्रति जो आप शब्द प्रयोग किए गए हैं उन्हें उल्लेखित भी नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट एक धर्म विशेष से जुड़ी हुई है जो सिख धर्म का अपमान भी कहा जा सकता है और मामला गंभीर भी बन सकता है
तथा यह मामला अपराध की श्रेणी में भी आता है उन्होंने कहा कि इस कार्टून में पोस्ट को अरुण खन्ना ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर स्वयं तैयार किया है । उन्होंने कहा कि इस मामले से धर्मों के बीच तनावपूर्ण स्थिति हो गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर से मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सकें।