वर्तमान पत्रकारिता को नारद जी से प्रेरणा लेने का आह्वान
सहारनपुर। विश्व संवाद केन्द्र एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार विभाग के तत्वावधान मंे नारद जयंती एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में वर्चुअल विचार गोष्ठी का आयोजन कर पत्रकारिता को जनहित व समाज हित मंे किये जाने का आह्वान किया गया।
वर्चुअल विचार गोष्ठी का शुभारंभ देवऋषि नारद जी के चित्र के सम्मुख वर्चुअल रूप से दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता उप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डाॅ.विशेष गुप्ता ने कहा कि नारद जी सभी लोको मंे सम्मानित पत्रकार है। उनका प्रवास लोक मंगल एवं लोक कल्याण के लिए होता था। उनके संवाद सार्थक समस्याओं को सुलझाने वाले होते थे। नारद जी अपनी आंखों से देखे हुए समाचार का प्रसारण भी करते थे। वह एक आदर्श पत्रकार की भूमिका निभाते थे। वर्तमान पत्रकारिता को नारद जी से प्रेरणा लेकर लोकमंगल एवं लोक कल्याण की भावना के साथ यथार्थ रूप मंे प्रस्तुत करना चाहिए और हमें नकारात्मकता से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम खराब की चर्चा कम कर अच्छाई की चर्चा ज्यादा करें और पत्रकार आईना दिखाते है और वह घटना और दर्शक के बीच की कड़ी का काम करते है। जनता उनसे निष्पक्षता, सत्य बोलने का साहस उचित मार्गदर्शन व जनहित की रक्षा की अपेक्षा करती है।
संघ के विभाग प्रचार प्रमुख जगदानंद शर्मा ने कहा कि नारद जी उच्च कोटि के विद्वान, कुशल समाचार, प्रेषक, सभी वर्गाे में सम्मान रूप से सम्मानित विश्व के प्रथम संवाददाता थे। वह ब्रहमा जी के मानस पुत्र सत्य एवं धर्म के प्रतीक नर को नारायण से जोड़ने वालों के पत्रकार थे। 30 मई 1926 को हिन्दी पत्रकारिता की शुरूआत उदंत, मार्तंड का प्रकाशन पं.जुगल किशोर शुक्ल ने कर शुरूआत की थी, तब से आज तक हिन्दी पत्रकारिता अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। हमें सभी को सार्थक पत्रकारिता करनी चाहिए। गोष्ठी मे संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख नरेश कुमार, विभाग प्रचारक प्रवीन कुमार, संघचालक राकेश वीर, आदर्शवीर, नलनीश नारंग, रमेश कुमार, राजेन्द्र अरोड़ा, अरिहंत जैन, संजीव कुमार, विनोद चैधरी, ठा.सूर्यकांत सिंह, विनित ऋषि, दिनेश शर्मा, दीपक राणा, अनूप कुमार, सतीश शाह आदि शामिल रहे।