सहारनपुर। प्रदेष के बेसिक षिक्षा राज्य मंत्री सतीष चन्द द्विवेदी को बर्खास्त किए जाने एवं वैक्सीन न दिये जाने तक बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर डिजीटल धरना दिया।
डिजिटल धरने में सभी जिला मुख्यालय, लखनऊ के प्रदेश मुख्यालय से जूम ऐप द्वारा जुड़े हुए थे। सहारनपुर में जिला कांग्रेस मुख्यालय पर भी कांग्रेसजन एकत्रित हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जूम ऐप के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जूम ऐ पके माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदेष अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार ने आज आमजन का जीवन दूभर कर दिया है। श्री लल्लू ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार की यदि कोई उपलब्धि है तो वह उनकी सरकार के द्वारा प्रदेश में किए गए दर्जनों घोटाले हैं, जिसके चलते बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने अपने भाई को प्रोफेसर बनवा दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री ने सुपात्रो और बेरोजगारों का हक मारते हुए सरकारी भर्तियों में अपने घरवालों को तरजीह दी, ऐसे भ्रष्ट मंत्री को हम कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग करते हैं।
जिला अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार ही भाजपा की योगी सरकार का एकमात्र एजेंडा रह गया है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। चैधरी मुजफ्फर ने मांग की कि वैक्सीन न दिए जाने तक बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किया जाए, जिससे प्रदेश के युवाओं एवं छात्रों की कोरोना महामारी से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव सुशील चैधरी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चैधरी, सभासद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार चरणजीत सिंह निक्कू, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी मनीष अरोड़ा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अमरदीप जैन, जिला महासचिव मनीष त्यागी, किसान कांग्रेस के अक्षय चैधरी, सोशल मीडिया प्रदेश सचिव बिलाल खान, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष अरविंद पालीवाल, नीरज कपिल, यूनुस सिद्दीकी, सुमित भारती, गुलशेर अल्वी, रिंकू जाटव, सुनील कुमार निक्कू, रवि कुमार, अश्वनी कुमार मौजूद रहे। धरने की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने की।