सहारनपुर। वीकेयर ट्रस्ट ने पाँचवें दिन भी लगातार जिला चिकित्सालय में और गरीबों को छोले चावल का भोजन कराया। कोरोना महामारी के चलते लाक्डाउन में गरीब मजदूर व अहसाय लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संगठन लगातार समाजसेवा के रूप में अहम भूमिका निभा रहे है। इसी कड़ी में आज वी केयर ट्रस्ट के संस्थापक राम प्रसाद लखेड़ा की अगुवाई में जिला चिकित्सालय व सड़क किनारे पड़े 450 गरीब लोगों को भोजन करवाकर उनकी सहायता की गयी। ट्रस्ट के महासचिव कवीन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद जब सम्पूर्ण लॉक डाउन खुलने के बाद ट्रस्ट चाइल्ड केयर पर भी बड़े स्तर पर कुपोषण हो रहे बच्चो पर भी काम करेगी।
इस कार्य में संस्था के अध्यक्ष दीपक लखेड़ा, उपाध्यक्ष अनुज त्यागी, महासचिव कविंद्र सिंह बिष्ट, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित लखेड़ा, सागर शर्मा, संदीप कुमार, भगवती प्रसाद ड़ोबरीयाल, मुकेश शर्मा, अमित कुमार वालिया, अरुण कुमार, सुनील रावत, संजीव शर्मा का विशेष योगदान रहा।