सहारनपुर। कोरोना महामारी में असमर्थ व असहाय लोगों की सहायता तथा आमजन का जीवन सुखमय निरोगी बनाये जाने की प्रार्थना को लेकर विष्व हिन्दू परिषद के मठ मंदिर विभाग व बजरंग दल द्वारा चलाये जा रहे मां अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद सेवा को विश्राम दिया गया। कोरोना के कारण भोजन बनाने में असमर्थ व निशक्तजनों के सेवार्थ चल रही माँ अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद सेवा को विश्राम दे दिया गया। इस अवसर पर मठ मन्दिर विभाग के प्रांत प्रमुख आचार्य कमल किशोर ने कहा कि मठ मन्दिर विभाग ईश्वरीय संचेतना के साथ अपने समाज के प्रति सदैव संवेदनशील है और भविष्य में भी हर प्रकार की सेवा के लिये तत्त्पर रहेगा।
आचार्य कमल किशोर ने कहा कि मठ मन्दिर विभाग के माध्यम से हमें अपने देवालयों को सेवालय भी बनानां है, ताकि समाज में सेवा के कार्य तीव्र किये जा सकें। उन्होंने कहा बताया कि 8 मई 2021 से चल रही 24 दिनों की माँ अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद सेवा ने हमें समाज के प्रति संवेदनशील बनाकर हमारा नवनिर्माण किया है। हमारे 50 से अधिक स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने समाज के सहयोग से प्रतिदिन 350 भोजन पैकिट में दाल, चावल, रोटी, सब्जी की नियमित सेवा प्रदान कर समाज की सम्वेदना को समझने का कार्य किया।
इस अवसर मंडी समिति मार्ग स्थित वार्ड 63 के बाबा गोटेश्वर महादेव मंदिर में पण्डित परीक्षित पोखरियाल, पण्डित योगेश गौनियाल, पण्डित राम किशोर पन्त, पण्डित विजय बलोधी, पण्डित उमाकांत नवानि व पण्डित अमित कुमार के द्वारा माँ अन्नपूर्णा के निमित्त एक सूक्ष्म होमार्चन किया गया, जिसमें मन्दिर के मंत्री पण्डित अमित वत्स, मन्दिर प्रभारी प्रदीप(पप्पू), डॉ जे के अग्रवाल, डॉ अजय सैनी, डॉ मनोज धीमान, पण्डित अवधेश तिवारी, सुभाष शर्मा, धर्मवीर, फूल सिंह, नीरज गोयल, संदीप वर्मा, अनुज शर्मा, विवेक गांधी, साहिल सोनकर, अभिषेक पण्डित, मणिक त्यागी, अभिषेक अरोड़ा आदि स्वयं सेवी बन्धु रहे।