गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामी बदमाष गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15 हजार रूपये के ईनामी बदमाष को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देष पर वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जनकपुरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अफजाल पुत्र इकबाल निवासी मीरपुर मोहनपुर पंडौली थाना नागल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अफजाल कई मुकदमों मंे फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन वह पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा था, जिस पर एसएसपी ने 15 हजार रूप्ये का ईनाम भी घोषित किया था। जिसके चलते पुलिस ने अफजाल को उसके गांव मीरपुर मोहनपुर पंडौली से गिरफ्तार किया है। बदमाष को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे थाना प्रभारी अवनीष गौतम, उपनिरीक्षक बीनू सिंह, कांस्टेबल सचिन, रोहित कुमार रहे।