चार दिन पहले हुयी चोरी का खुलासा, चोरी का सामान बरामद
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने गष्त के दौरान चोरी की योजना बनाते चार चोरों को गिरफ्तार कर बंद मकान में हुयी चोरी का खुलासा करते हुए उनसे भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। आज सदर बाजार कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राजेष कुमार ने बताया कि देर रात्रि लगभग वह अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक केपी सिंह, सुभाष चंद, हरिओम सिंह, कांस्टेबल कपिल कुमार, अश्वनी कुमार, रवि तोमर तथा अंकित के साथ नवादा रोड पर गश्त पर थे कि पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार चारों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सौरभ पुत्र प्रवीण निवासी ग्राम कोरी माजरा,शावेज पुत्र जहूर निवासी ग्राम नन्द फिरोजपुर, नाहिद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम काजीपुरा तथा अंकित पुत्र सुभाष निवासी गलीरा रोड बताते हुए कहा कि उन्होंने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और विगत् 28 मई को विजयपाल पुत्र रमेष चंद निवासी गलीरा रोड के बंद पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने पकडे़ गए चोरों की निषानदेही पर एक लेपटाॅप, एलसीडी मोनीटर, एक सीपीयू, एक इलैक्ट्रिक प्रेस, एक इन्वर्टर, एक बेटरा इत्यादि सामान बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि सौरभ, अंकित, सावेज, नाहिद कुख्यात चोर है, जिनके खिलाफ सदर बाजार में कई मुकदमें दर्ज है।