सहारनपुर। कोरोना महमारी के चलते लाॅकडाउन में सेवाभाव के उद्देश्य से रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया आठवले के कार्यकर्ताओं ने जनपद के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर जरूरतमंद लोगो को राशन वितरित करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आज नवीन नगर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ओर सेवाभाव के उद्देश्य से राशन वितरण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य व जिला सचिव शिव कुमार गौतम ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर, गरीब, किसान व जरूरतमंद लोग अत्याधिक परेशान है, जिनकी मदद के लिए पार्टी ने हाथ बढ़ाया है, जिससे कि उन लोगों की सहायता हो सकें। इसी को देखते हुए आज राशन वितरित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्राम मानकमऊ, मेघछप्पर, अहमदपुर, दाबकी जुनारदार, मनोहरपुर, गोविंद नगर, कोलागढ़, कोरी माजरा, मधुबन बिहार, गलीरा में जरूरतमंद लोगों को राशन की किट वितरित की।
उन्होंने कहा कि जब तक लाॅकडाउन रहेगा, वह उन लोगों की सहायता के लिए आते रहेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी मंजुल लाम्बा, जिला सचिव शिव कुमार गौतम, जिला संगठन मंत्री चरण सिंह, नगराध्यक्ष सरसावा संजय गुप्ता, युवा नगराध्यक्ष सुभाष चंद, अल्पसंख्यक ब्लाॅक अध्यक्ष अकरम मंसूरी, मीडिया प्रभारी सन्नी गौतम, शुभम, सुनील गोंदवाल, कमल सक्सेना, आनंद मौर्य, रोहित सैनी आदि मौजूद रहे।