सहारनपुर। सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के साथ-साथ महंगाई की महामारी ने भी आम जनता को झकझोर कर रख दिया है। सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि जनता एक और करो ना महामारी से जूझ रही है वहीं दूसरी ओर महंगाई की महामारी भी जनता के लिए जी का जंजाल बन गई है
आज पेट्रोल डीजल के साथ-साथ खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार को इस महंगाई से कोई सरोकार नहीं है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई ने सभी को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं तो वही रिफाइंड सरसों का तेल सहित अन्य खाद्य तेलों में महंगाई ने आम व्यक्ति के घर का बजट बिगाड़ दिया है
और सरकार इस तरह बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है कोरोनावायरस के कारण हर व्यक्ति आज आर्थिक मानसिक संकट से जूझ रहा है तो वहीं महंगाई की मार ने भी उसकी कमर तोड़ दी है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार अपने करों में कटौती कर आम जनता को महंगाई की मार से राहत दिलाने का काम करें जिससे कि कोरोना महामारी के इस दौर में आम जन को महंगाई से तो राहत मिल सके उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे।