टीबी कन्ट्रोल इम्पलाइज एसोसिएषन ने अधिकारियों को किया सम्मानित
सहारनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बीएस सोढी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.राजेष जैन को सेवानिवृत्त होने पर आज टीबी कन्ट्रोल इम्पलाइज एसोसिएषन ने भावभीनी विदायी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उनकी सेवाओं को जमकर सराहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बीएस सोढी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.राजेष जैन को सेवानिवृत्त होने पर उनके कार्यालय पहुंच उत्तर प्रदेश टीबी कंट्रोल इम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता एमपी सिंह चावला के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उन्हें सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल में जो स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य किये है,
वह सदैव ही सराहनीय रहेंगे और विभाग सदैव ही इनकी सेवाओं का स्मरण करता रहेगा। इस मौके पर टीबी विभाग की ओर से चिकित्साधिकारी डा.अखिल टंडन, डा. केपी श्रीवास्तव, डा.आशीष कुमार, डा.आनंद, वरिष्ठ टीबी लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला, चीफ फार्मासिस्ट संदीप मौर्य, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पंवार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, जिला टीबी अकाउंटेंट सजनीत सिंह, संजय कुमार, गोरी, अभिषेक, परवेंदर यादव, ओम प्रकाश हेमकांत, आमिर, विक्रांत, आशुतोष ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।