गागलहेड़ी। ट्रक की टक्कर लगने से पचास वर्षीय माँगेराम की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भर पीएम के लिये भिजवाया। मृतक की सूचना मिलने पर परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया।
शनिवार दोपहर करीब बारह बजे कस्बे के मुज्जफरनगर रोड स्थित यू.बी.आई. बैंक मे पचास वर्षीय भलस्वा निवासी मांगेराम बाइक सुपर स्पलन्डर संख्या से अपने निजी काम से आया था। काम होने के बाद जैसे ही अपने गांव के लिये चला, तो थोड़ी ही दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये चिकित्सालय भिजवाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना दी और लाश का पंचनामा भर पी.एम. के लिये भिजवाया। वही मांगेराम की मौत की खबर सुनकर परिजनो मे कोहराम मच गया।गागलहेडी थाना अध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।