सहारनपुर। पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक व ओपी को भावभीनी विदायी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर सम्मान किया। पुलिस लाइन के सभागार मंे एसएसपी के दिशा-निर्देश पर आयोजित विदायी समारोह के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजेन्द्र यादव ने सेवानिवृत्त होने वाले उपनिरीक्षक अनवर खलील व ओपी ऋषिपाल सिंह को पेंशन पर जाने पर उनका माल्यार्पण कर शाॅल व सफारी शूट भेंट कर सम्मानित किया और उनके विभाग के प्रति सेवाओं को भी सराहा गया। इस अवसर पर लाइन प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...