वर्चुअल बैठक कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की महानगर इकाई के पदाधिकारियांे ने वर्चुअल बैठक कर मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि व्यापारियों की सहायता के लिए तीन माह का विद्युत बिल माफ कर कोरोना में मृत व्यापारियों के आश्रितों को दस लाख का मुआवजा दिया जाये और विदेशी आॅनलाइन कम्पनियों के कारोबार पर तीन माह का प्रतिबन्ध लगाया जाये।
व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्य कुशलता के बल पर कोरोना महामारी को नियंत्रित कर लिया गया है। जो सरकार का अति सराहनीय कार्य है। लेकिन इस महामारी के दौर में व्यापारियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह आज आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अब प्रोटोकाल के तहत बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाये। कोरोना काल में बंद रहे बाजारों के बिजली बिल पूर्णतया माफ किये जाये। जीएसटी में पंजीकृत कोरोना से मृत व्यापारियों के आश्रितों को दस लाख का मुआवजा दिया जाये तथा प्रदेश में व्यापारियों के जो लाइसेंस बनाये जाते है, उसको लाइसेंस की सीमा एक वर्ष के लिए बढ़ायी जाये तथा आर्थिक संकट से जूझ रहे खुदरा व्यापारियों की सहायता के लिए बाजारों में तीन माह तक विदेशी आनलाइन कम्पनियों को माल बेचने की अनुमति न दी जाये। इस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाये। ज्ञापन देने वालो में विवेक मनोचा, सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला व एसके दुआ मौजूद रहे।