सहारनपुर। लखनऊ के गोमती नगर में प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ व राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रान्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आज जिला प्रशासन को सौंपा। कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि लखनऊ में सफाई कर्मचारी अपने साथी की मृत्यु की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज न कर उनके साथ मारपीट कर डाली, जिसके विरोध में उनके द्वारा थाना गोमती नगर पर विरोध प्रदर्शन किया, उसके बाद भी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जो कि अति निंदनीय है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाये और मृतक आश्रित को 50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाये। ज्ञापन देने वालो में नरेश प्रेमी, अमित कुमार, रमेश टांक, सुजित, सुशील बोहत, सावन बिरला, अजय कुमार आजाद, अनुज बोहत, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।