सहारनपुर। जनपद में ब्लाॅक स्तर पर सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती के लिए तिथियाँ निर्धारित कर दी गयी है। उन्होने कहा कि 05 जुलाई 2021 से 16 जुलाई, 2021 तक जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में एसआईएस इण्डिया लिमिटेड, देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इण्डिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारतवर्ष व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा एसआईएस के डिप्टी कमान्डेन्ट रामकिशन द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाॅक स्तर पर निर्धारित की गई है। 5...