Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

ब्लाॅक स्तर पर सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती की तिथि निर्धारित: जिलाधिकारी

सहारनपुर। जनपद में ब्लाॅक स्तर पर सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती के लिए तिथियाँ निर्धारित कर दी गयी है। उन्होने कहा कि 05 जुलाई 2021 से 16 जुलाई, 2021 तक जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में एसआईएस इण्डिया लिमिटेड, देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इण्डिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारतवर्ष व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा एसआईएस के डिप्टी कमान्डेन्ट रामकिशन द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाॅक स्तर पर निर्धारित की गई है। 5...

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह जनपद में 01 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह 01 जुलाई  से दो दिवसीय जनपद का भ्रमण पर रहेंगी। 01 जुलाई को उपाध्यक्ष अपरान्ह 1 बजे कोविड-19 की तैयारी की स्थिति के संबंध में जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगी तथा गर्भवती महिलाओं के हितार्थ संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि समीक्षा के बाद जनपद के अन्तर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कोविड-19 टीकाकरण हेतु संचालित पिंक बूथों का निरीक्षण करेंगी।  02 जुलाई को प्रातः 09ः00 बजे सखी-वन स्टाॅप सेन्टर तथा महिला थाने पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करेंगी। इसके उपरान्त जनपद में कोविड-19 प्रभावित परिवारों जिनके माताध्पिता अथवा माता-पिता दोनों की मृत्यु हुई हो, से मिलकर उन्हें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ने तथा सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ने के लिए कार्यवाही की समीक्षा करेंगी।

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

सहारनपुर। दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में 15,000 रूपये व युवती के दिव्यांग होने की दशा में 20,000 रूपये एवं युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होन की दशा में 35,000 रूपये धनराशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जायेंगी। इस योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों के आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि पात्रता के लिए शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की आयु 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो। दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो।

स्मार्ट सिटी व सीवर लाइन के घोटाले के खिलाफ मांगी जनसूचना

सहारनपुर। नगर निगम व स्मार्ट सिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार व विकास कार्यो में बरती जा रही ढिलाई के खिलाफ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व पार्षद चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने सीवर लाईन घोटाले के खिलाफ अपना आंदोलन कर जनसूचना के तहत विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है। श्री निक्कू ने जनसूचना के तहत जानकारी मांगते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी में सीवर लाइन डालने की योजना की डीपीआर की प्रति उपलब्ध कराये जाने, कार्य चालू कराये जाने की समय सीमा, किस क्षेत्र में कितना कार्य होना है, अब तक कितना कार्य पूर्ण हो चुका है और कितना भुगतान हुआ है। उन्होंने कहा कि बचे हुए कार्य की समयावधि निर्धारित की जाये अथवा आंषिक कार्य पूर्ण किया जाये।  श्री निक्कू ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन वाली कम्पनी व स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ लोकपाल को षिकायत कर जांच करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के पूर्व विधायक व अन्य नेता तथा पार्षद स्वयं को आहत महसूस कर रहे है तथा सहारनपुर की जनता नारकीय जीवन जीने व पेयजल संकट से जूझ रही है, जिसका उनके द्वारा खुलासा कर इस भ्रष्टाचार की लड़ा...

शासन को भेजे जाने वाली सूचनाएं त्रुटिरहित एवं समय से उपलब्ध कराएं: मण्डलायुक्त

सहारनपुर। मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने मण्डल के जनपदों के जिलाधिकारियों एवं समस्त मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विकास, राजस्व, चकबन्दी कार्यों, वैक्सीनेशन, कोविड मैनेजमेंट एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुपालन की स्थिति आदि बिन्दुओं पर सूचनाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। ए वी राजमौलि ने आज यहां यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रायः जनपदीय एवं मण्डल स्तरीय अधिकारियों द्वारा सूचनाएं समय से उपलब्ध नहीं करायी जाती अथवा कभी-कभी त्रुटिपूर्ण सूचनाएं प्रेषित कर दी जाती है जिस कारण समय से विवरण पुस्तिका तैयार नहीं हो पाती है। ऐसे में उच्चाधिकारियों के सम्मुख विषम परिस्थतियों से गुजरना पड़ता है और कठिनाई का सामना करना पडता है। यह स्थिति संतोष जनक नहीं है। मण्डलायुक्त ने समस्त मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में शासन को प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं एवं उनकी अध्यक्षता में होने वाली बैठकों से संबंधित सूचनाओं का स्वयं परीक्षण करते हुए त्रुटिरहित सूचनाएं समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

एआईएमआईएम नेता चै.इजहार बबलू समर्थकों संग आसपा में षामिल

सहारनपुर। एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष चै.इजहार बबलू ने आज साथियांे सहित आजाद समाज पार्टी की नीतियों में विष्वास करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिसका पार्टी अध्यक्ष चन्द्रषेखर आजाद ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। आजाद समाज पार्टी के कार्यालय पर आयोजित बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष चै.इजहार बबलू ने अपने साथियों सहित आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिस पर अध्यक्ष चन्द्रषेखर आजाद ने सभी का टोपी पहनाकर स्वागत करते हुए आष्वासन दिया कि उन्हें पार्टी मेे पूर्ण मान सम्मान दिया जायेगा और उन्हें बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी।  पार्टी मंे शामिल होने वालों में एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष चैधरी इजहार बबलू, राशिद खान, कारी मोहम्मद मुस्तकीम, जाबिर हुसैन, कारी हनीस अहमद, नौशाद उर्फ पप्पू, इमरान मलिक आदि रहे। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल भी मौजूद रहे।

वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाया जाए: हरीकेश पाण्डेय

सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज (सीनियर डिवीजन) हरीकेश पाण्डेय ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे सभी व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाया जाए। उन्हांेने वरिष्ठ नागरिको को वृद्वावस्था पेशंन योजना, वरिष्ठ नागरिको के भरण पोषण एवं सुरक्षा एवं सम्मान सम्बन्धी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी माह जून 2021 के एक्शन प्लान के अनुपालन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज (सीडी) हरीकेश पाण्डेय द्वारा वृद्धाश्रम फतेहपुर को निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन में यह निर्देश दिए।  उन्होने प्रबन्धक वृद्ध आश्रम देवी दत्त रिखारी को निर्देशित किया कि वह शीघ्र पेंशन संबंधी समस्या का समाधान कर इनकी पेशंन सम्बन्धित विभाग से दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विधिक सहायता सम्बन्धी समस्या के बारे यदि किसी वरिष्ठ नागरिको को अपने मुकदमें की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता है, तो उससे प्रार्थनापत्र लेकर जिल...

ग्राम पंचायत सहसपुर जट्ट में 167 बीघा सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त

सहारनपुर। एन्टी भूमाफिया अभियान के अन्तर्गत तहसील नकुड के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मानी माजरा, ग्राम पंचायत सहसपुर जट्ट में 167 बीघा भूमि से अवैध कब्जाधारियों से कब्जा हटवाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। ज्वाईंट मजिस्ट्रेटध्उप जिलाधिकारी नकुड़ श्री हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस भूमि पर दबंगों के द्वारा काफी लम्बे समय से बल का प्रयोग कर कब्जा किया गया था। शिकायत मिलने पर आज  राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उनकी उपस्थिति में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। इस भूमि के मुख्य भाग पर मानसून से पहले वृक्षारोपण कराया जायेगा ताकि यमुना नदी की भूमि की सुरक्षा रहे। अन्य भाग पर भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटित किए जाने का प्रस्ताव किया जायेगा। भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरूद्ध भू-माफिया अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

जनपद में 10.86 लाख पौधे लगाये जायेंगे: प्रभागीय वनाधिकारी

सहारनपुर। जनपद में शिवालिक वन प्रभाग के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 10 लाख 86 हजार पौधारोपण किया जायेगा। रोपित पौधों को 987.686 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 98 स्थलों पर 8 लाख 26 हजार 355 पौधारोपण एवं 2 लाख 60 हजार 100 बीज बुआन सहित कुल 10 लाख 86 हजार 455 वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभाग श्वेता सैन ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि अग्रिम मृदा कार्य पूर्व में पूर्ण कराया जा चुका है एवं स्थानीय स्तर पर वन क्षेत्रों से गोबर खाद एकत्र कर 1230 लीटर जीवामृत तैयार किया गया। जीवामृत का प्रयोग गडढा भरान में करते हुए 100 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है।  उन्होने कहा कि शिवालिक वन प्रभाग, सहारनपुर के अन्तर्गत कुल 6 पौधशाला स्थापित है, जिसमें विभिन्न प्रजातियों की 23 लाख 67 हजार 498 पौध उपलब्ध है। 01 जुलाई 2021 से 07 जुलाई 2021 तक प्रभाग में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। श्वेता सैन ने बताया कि प्रभाग के अन्तर्गत वृक्षारोपण प्रभारी एवं अन्य अधिकारियो, कर्मचारियों को जियो टैगिंग किये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रभाग में विभिन्न प्रजाति के पौध...

निजी स्कूल संचालकों ने मांगों को लेकर दिया धरना

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े निजी स्कूल संचालकों व शिक्षकों ने आज विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्षन कर धरना दिया और जुलूस के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंप प्रदेष सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्षनकारियों का नगर विधायक संजय गर्ग व रालोद ने समर्थन कर उन्हें पूर्ण सहयोग का आष्वासन दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार षिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालक हकीकत नगर के रामलीला मैदान पहंुचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक मलिक ने कहा प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार से प्रदेश की गरीब जनता परेशान है। सरकार आर्थिक राहत पैकेज के लिए 20000 लाख करोड़ रूपया का हिसाब दें। आखिर यह पैसा कहां गया? वर्तमान सरकार संस्कृत भाषा का अनुदान भी नहीं दे रही है। सरकार में उत्तर प्रदेश में संस्कृत के 800 विद्यालय बंद होने के कगार पर है। सरकार राहत पैकेज तो दे ही नहीं रही, बल्कि निजी स्कूल सरकार के 25 प्रतिशत गरीब निःशुल्क ...

प्रषासक विकास कार्यो के नाम पर धन को कर रहे खुर्द-बुर्द: संजय

मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग सहारनपुर। ग्राम गदन पूरा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान संजय वालिया ने पंचायती राज विभाग की कार्यशैली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 माह में नियुक्त प्रशासकों ने विकास के नाम पर धन को खुर्द बुर्द कर डाला जिसका खामियाजा ग्राम प्रधानों को भुगतना पड़ रहा है ऐसे में मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी मामले की जांच करा कर कार्रवाई करें अन्यथा सोमवार से वह हल्ला बोल अभियान के तहत धरना शुरू करेंगे। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संजय वालिया आज शारदा नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। संजय वालिया ने कहा कि गांव के प्रधान को सर्वे सर्वा माना जाता था, लेकिन अब हकीकत जानकर लगा कि गांव में ग्राम प्रधान की कोई हैसियत नहीं है। केवल एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत सचिव गांव की व्यवस्था को चलाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानों कार्यकाल पूर्ण होने पर शासन निर्देश अनुसार प्रत्येक गांव में प्रशासक के रूप में एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत सचिव को प्रशासक नियुक्त कर विकास कराए जाने का दायित्व सौंपा गया था। ग्राम प्रधान स...

फैसिलिटेशन काउंसिल की गतिविधियों पर डाला प्रकाष

सहारनपुर। आईआईए द्वारा फैसिलिटेशन काउंसिल की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपर और मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने फैसिलिटेशन काउंसिल के सफल क्रियान्वयन किये जाने को आष्वस्त करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी बैठक में आये सुझाव को संकलित कर प्रदेष सरकार के संज्ञान में लाये। वर्चुअल फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने फैसिलिटेशन काउंसिल के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सबको आश्वस्त किया तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बैठक में जो भी सुझाव प्राप्त हो, उसे संकलित करके शासन के संज्ञान में लाया जाये। इससे पूर्व वर्चुअल बैठक का प्रारंभ पंकज कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन से किया गया। अध्यक्ष द्वारा फैसिलिटेशन काउंसिल की अभी तक की गतिविधियों के बारे मे अवगत कराया गया। सर्वेश्वर शुक्ला द्वारा फैसिलिटेशन काउंसिल के नियमावली के बनाये जाने एवं शासन से स्वीकृति होने के बारे में सूचित किया गया। इससे पूरे प्रदेश में फैसिलिटेशन काउंसिल के क्रियान्वयन में एकरूपता रहेगी। फैसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य एवं आईआईए के पूर्...

सेवानिवृत्त 11 पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने दी भावभीनी विदायी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी के गले में माल्यार्पण कर तथा प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित सहारनपुर। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 11 पुलिस कर्मियों को आज भावभीनी विदायी देते हुए उनका स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पंेंषनर्स विदायी समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चन्नपा ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का माल्यार्पण कर व उपहार स्वरूप सफारी सूट भेंट कर उनके उज्जवल भविश्य की कामना की और पुलिस विभाग मंे उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रषंसा भी की गयी, जिसमें उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पाल शर्मा, बिशम्बर सिंह, धर्मपाल, नरेश पाल त्यागी,  जीत सिंह, देवेन्द्र सिंह तथा सुरेश कुमार, उर्दू अनुवादक शमशेर अली, अनुचर अकील अहमद, जनवीर सिंह, भंवर सिंह का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माल्यार्पण कर प्रशस्ति-पत्र देकर तथा शाॅल ओढ़ाकर भावभीनी विदायी दी गयी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाईन अजेन्द्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

अपराधों का प्रायः बने 14 अभियुक्तों को किया जिला बदर

सहारनपुर। जनपद में अपराधों का प्राय बने 14 लोगों को अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व के न्यायालय से छह माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गयी है। सभी छह माह के लिए जनपद की सीमाआंे से बाहर रहेंगे। यदि इस बीच वह जनपद में पाये गये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व के न्यायालय से आज 14 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध करते हुए छह माह के लिए जनपद से जिला बदर किया गया है।  जिसमें सौरभ पुत्र बिल्ला निवासी वाल्मीकि बस्ती, मुंगागढ, थाना मण्डी, मारूफ पुत्र मंजूर निवासी ग्राम खुजनावर, थाना फतेहपुर, इरशाद पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम फरकपुर नवादा, थाना फतेहपुर, जहीर पुत्र अब्दुल शमी निवासी अलावलपुर रोड, थाना फतेहपुर, शाह आलम पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर, शाह आलम पुत्र युसूफ निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना नागल, नियामुलहक पुत्र काला उर्फ मकसूद निवासी ग्राम कोठरी दोसीवाली थाना बिहारीगढ़, बिलाल पुत्र अबरार निवासी एकता कालोनी नयाबांस थाना चिलकाना, अहतेश्याम पुत्र अहसान निवासी नयाबांस थाना चिलकाना,  मारूफ पुत्र शराफत निवासी ग्राम कासमपुर थाना मिर्जापुर, ...

मास्क न लगाने वाले 59 लोगों का काटा चालान

8500 रूपये का शमन शुल्क किया वसूल सहारनपुर। कोविड संक्रमण से बचाव को मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देषों के अनुपालन मंे जिलंेभर की पुलिस ने 59 लोगों के चालान काट 8500 रूपये का शमन शुल्क वसूला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक नगर के सख्त आदेश पर पुलिस का मास्क चैकिंग अभियान आज भी तेजी के साथ जारी रहा। जनपद पुलिस द्वारा मास्क ना लगाने वाले 59 लोगो पर चालान की कार्रवाई कर वसूला 8500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।  कोरोना महामारी को लेकर कई दिनो से एसएसपी डा.एस. चन्नपा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार लगातार सड़कों पर पैदल मार्च पर है तथा मास्क ना लगाने वाले तथा सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर थाना प्रभारियों तथा चैकी प्रभारियों के माध्यम से चालान काट करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी मंे जिलेभर की पुलिस ने बिना मास्क वाले 59 लोगो पर चालान की कार्रवाई कर 8500 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया।

12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल

 सहारनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किए जाने के लिए एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा ने 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर अलग-अलग स्थानों पर तैनाती दी है। एसएसपी आॅफिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मण्डी पर तैनात उपनिरीक्षक स्वेता को मण्डी समिति चैकी प्रभारी बनाया गया है। थाना देवबंद की राजपुरा चैकी पर तैनात उपनिरीक्षक चन्द्रसैन सैनी को चैकी प्रभारी शेखपुरा कदीम, थाना देहात, राजेंद्र चुनाव सेल से चैकी प्रभारी मानकमऊ थाना कुतुबशेर, राजेन्द्र प्रसाद थाना चिलकाना से थाना रामपुर मनिहारान,  सतीश कुमार थाना नकुड से थाना चिलकाना, प्रमोद कुमार थाना गागलहेडी से कोतवाली नगर, विकास चारन पुलिस लाईन से चैकी प्रभारी चन्द्र नगर थाना सदर, विकास कुमार चैकी प्रभारी शेखपुरा कदीम से थाना नकुड़, सनोज यादव पुलिस लाईन से चैकी प्रभारी यूनिटेंक थाना रामपुर मनिहारान, रामवीर सिंह शाक्य थाना बड़गांव से चैकी प्रभारी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर तथा राजकुमार को थाना रामपुर मनिहारान से चैकी प्रभारी मल्हीपुर बनाया गया है।

जीएसटी के विरोध में सपाईयों ने निकाला पैदल मार्च

हाथों में काली पट्टियां बांध केन्द्र सरकार के प्रति जताया आक्रोष सहारनपुर। जीएसटी कर प्रणाली के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज सपा व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया और काला दिवस मनाते हुए इस प्रणाली को समाप्त किए जाने की पुरजोर मांग की। सपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को 12 सूत्रीय संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान विभिन्न बाजारों में प्रदर्शनकारियों का व्यापारियों ने स्वागत किया  आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक संजय गर्ग व सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा के नेतृत्व में जीएसटी कर प्रणाली की विसंगतियों के विरोध में कार्यकर्ता प्रदर्शन करने को रामलीला भवन पर एकत्रित हुये। सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि जीएसटी प्रणाली को लागू हुए 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और आज तक इसमें 970 से ज्यादा बार संशोधन किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी तक इसका सही स्वरूप व्यापारियों के समक्ष नहीं आ पाया है, जिसके कारण समस्त व्यापारी समाज शोषित हो रहा है और वि...

वेंडरों की अब सोशल इकोनाॅमिक प्रोफाइल भी हो रही तैयार

केंद्र सरकार की अन्य आठ योजनाओं का भी मिल सकेगा लाभ सहारनपुर। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रजिस्टर्ड ऐसे वेंडरों का सोशल इकोनाॅमिक प्रोफाइल तैयार करा रही है जिन्हें दस हजार रुपये का लोन मिल चुका है। यह प्रोफाइल तैयार कराने का मकसद इन वेंडरों और उनके परिवारों को केंद्र सरकार की आठ अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। प्रोफाइल तैयार करने के लिए आऊट सोर्सिंग पर करीब दो दर्जन युवक-युवतियों को डूडा द्वारा शहरी आजीविका केंद्र बेरीबाग के माध्यम से नियुक्त किया गया है। नगरायुक्त व डूडा के परियोजना निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार को नगर निगम में आऊट सोर्सिंग पर रखे गए युवक युवतियों को प्रशिक्षण देते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जिन पटरी दुकानदारों का रोजगार चैपट हो गया था उनकी आजीविका को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि रोजगार योजना शुरु की गयी।  जिन वेंडरों ने नगर निगम में अपना पंजीकरण कराया था उन्हें दस हजार रुपये का लोन बहुत कम ब्याज पर बैंकों से दिलाया गया। उन्होंने बताया कि निगम में 1...

मैट्रो रेल परियोजना को सहारनपुर तक लाने की मांग

व्यापारियों ने कैराना सांसद प्रदीप चैधरी को सौंपा ज्ञापन सहारनपुर। व्यापारी सुरक्षा फोरम से जुड़े व्यापारी आज सांसद प्रदीप चैधरी से मिले और मैट्रो रेल परियोजना को सहारनपुर तक लाये जाने की मांग का रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नरेश धीमान के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि कैराना सांसद प्रदीप चैधरी से उनके बापूजी नगर स्थित आवास पर मिले और उन्हें केन्द्रीय रेलमंत्री को संबोधित सौंपे ज्ञापन में कहा कि मैट्रो रेल परियोजना को सहारनपुर तक लाया जाये, जिससे कि जनपदवासियों को दिल्ली आने जाने मंे राहत मिल सकें, क्योंकि मैट्रो का कार्य मेरठ तक चल रहा है और मेरठ से सहारनपुर की दूरी मात्र 110 किमी है, यदि इस परियोजना को सहारनपुर तक ला दिया जाये, तो पउप्र के कई जिले लाभान्वित होंगे और व्यापार में भी वृद्धि होगी, क्योंकि जनपद से भारी मात्रा में दिल्ली का व्यापार होता है और व्यापारियों को दिल्ली आना जाना पड़ता है।  जिला महामंत्री मनोज ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना को यदि मूर्त रूप दिया जाये, निश्चित रूप से जनपद के विकास को भारी लाभ मिलेगा। महानगर अध्यक्ष प्रवीण ...

धार्मिक स्थल शर्त के साथ प्रतिदिन खुलेंगे

सहारनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि शासन से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में जनपद में लागू कोरोना कफ्र्यू के दौरान कन्टेनमेंट जोन को छोडकर शेष स्थानों एवं जोन में धर्मस्थलों को सप्ताह के सातों दिन अर्थात शनिवार एवं रविवार को भी खोलने की अनुमति होगी। श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि धार्मिक स्थलों के आकार को देखते हुए एक बार में एक स्थान पर 50 से अधिक श्रद्धालु इकट्ठा न होने की शर्त के साथ ही खोले जाने की अनुमति है। इसके साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनिवार्यता होगी।

चिकित्सालयों में मरीजों का बेहतर इलाज कर समुचित दवाईयां उपलब्ध कराई जाए - कृषि मंत्री

सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन बेहतर होती जा रही है। ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नये केस इकाई में आ रहे हैं, तो कई जनपदों में नये केस नहीं मिल रहे। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन ओ0पी0डी0 में मरीजों का इलाज किया जाए। मरीजों का बेहतर इलाज के साथ ही समुचित दवाईयां उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा लाने के लिए दवाब न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी जरूरी इंतजाम अभी से पूरे कर लिये जाए तथा कोविड वैक्सीनेशन को अभियान चला कर पूरा किया जाए। श्री सूर्य प्रताप शाही ने आज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 03 लाख सैम्पल टैस्ट हो रहे हैं। पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 99 प्रतिशत के आस-पास हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 44 लाख 36 हजार 119 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। जो दे...

रोग एवं कीटों का समय से निदान करके बागवान क्षति से बच सकते है - भानु प्रकाश राम

सहारनपुर। संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र श्री भानु प्रकाश राम ने बागवान को कहा कि आम की फसल में समय-समय पर कीट अथवा रोगों के प्रकोप से उद्यानपतियों को काफी क्षति का सामना करना पड़ता है। इन रोग एवं कीटों का समय से निदान कर लिया जाये तो इनसे होने वाली क्षति को बचाया जा सकता है। घने बागों में बरसात के मौसम में नमी तथा तापमान अधिक हो ऐसी स्थिति मंे आम के फलों पर एन्थ्रेकनोज, काला सड़न आदि रोग तथा फल मक्खी व किन्ही-किन्ही क्षेत्रों में फल छेदक, थ्रिप्स आदि का प्रकोप होता है। श्री भानु प्रकाश राम ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आम की फसल में सुड़ी कीट फल में छेद कर गूदे को खाकर क्षति पहुंचायी जाती है जिससे फल सड़ने लगता है। थ्रिप्स कीट द्वारा फल के छिलके को खाकर/खुरच कर हानि पहंुचायी जाती है जिससे फल में काले धब्बे पड़ जाते हैं। उन्होने कहा कि एन्थ्रेकनोज रोग के कारण फलों में छोटे-छोटे भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं जो बाद में पूरे फल को ढक लेते हैं तथा पूरा फल काला होकर सड़ जाता है। इसी प्रकार काला सड़़न रोग के मंे शुरूआत में इसके लक्षण पीले रंग के गोल रूप में दिखा...

वैवाहिक वादों के निस्तारण के लिए प्री-ट्रायल का आयोजन

सहारनपुर।   जिला एवं सत्र न्यायाध्ाीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वालीं राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वैवाहिक वाद निस्तारित कराये जाने के लिए आज प्रधान न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त परिवार न्यायाधीश श्रीमती मनोरमा के द्वारा वैवाहिक वादों की प्री-ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में वैवाहिक वादों में आपसी सुलह हेतु वादकारियों केे अधिवक्तागण से वार्ता की गई जिनकों पुनः वार्ता के लिए 01 जुलाई 2021 को प्री-ट्रायल में रखा गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सी0डी0) श्री हृषीकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में यदि कोई भी पक्षकार अपना मामला आपसी सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित कराना चाहता है तथा अपने मामलो को प्रारम्भिक बैठक 01 जुलाई 2021 में आपसी वार्ता हेतु नियत कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से अपना प्रार्थनापत्र आपसी सुलह समझौते हेतु दे सकता है।

45 वर्ष से अधिक की आयु के सभी बन्दियों का टीकाकरण कराया जाए- श्री हृषीकेश पाण्डेय

सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सीनियर डीविजन) श्री हृषीकेश पाण्डेय ने कहा कि कारागार में निरूद्ध 45 वर्ष से अधिक की आयु के सभी बन्दियों का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सकता है उससे संबंधित कोई भी बन्दी अपना प्रार्थना पत्र जेल प्रशासन की सहायता से सम्बन्धित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भिजवा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी माह जून 2021 के एक्शन प्लान के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सी0डी0) श्री हृषीकेश पाण्डेय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक सारक्षरता शिविर के आयोजन में यह निर्देश दिए। उन्होने जेल प्रशासन को यह भी निर्देशित किया कि वह ऐसे बन्दियो की सूची जिनके वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकते है, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि बन्दियों की कर...

आरक्षण जाति धर्म व समाज के लिए बना अभिषाप: स.अवतार

सहारनपुर। अखंड भारत विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह मिगलानी ने आरक्षण व्यवस्था को जाति एवं धर्म समाज के लिए जहर बताते हुए कहा कि इसके खिलाफ लड़े जाने में लड़ाई में सभी दल उनका सहयोग करें और स्वर्ण जाति के लोग 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन करें, ताकि इस अभिशाप को प्रदेश से प्राप्त किया जा सके। अखंड विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह मिगलानी ने कहा कि आरक्षण जाति धर्म और समाज के लिए एक खतरनाक जहर है जो हम सब को बांटना काम कर रहा है उन्होंने कहा कि योग्य व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने में असक्षम साबित हो जाता है जबकि अयोग्य व्यक्ति आरक्षण के आधार पर उस पद पर पहुंच जाता है जहां उसकी योग्यता  नहीं है इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिए अखंड विकास पार्टी द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है जिसमें आमजन उनका सहयोग करें।  उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यदि आरक्षण व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया तो अखंड विकास पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसी मुद्दे पर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर...

कांग्रेस महानगर के 70 वार्डो के अध्यक्ष घोषित

सहारनपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अजय कुमार लल्लू के आदेशानुसार महानगर के समस्त वार्ड अध्यक्षों की घोषणा की गई है, जिसमें समन्वय स्थापित कर हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की स्वीकृति एवं प्रदेश महासचिव एवं मंडल प्रभारी संजीव शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंकज मलिक तथा प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी गौरव भाटी की संस्तुति पर महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने वार्ड के अध्यक्षों की घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी ने अपनी विचारधारा के अनुरूप समस्त वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है जिससे कि समन्वय बना रहे और कोई भी वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस ना करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सदैव ही  सर्वधर्म को साथ लेकर चलने की रही है और उसी के अनुरूप समस्त वार्डों में अध्यक्षों को नियुक्ति दी गई है।  उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बूथ स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिससे कि मिशन 2022 में पार्टी उम्मीदवार सफलता हासिल कर सके। महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने बताया कि वार्ड 1 से फिरोज मलिक वार्ड 2 से मनीष कुमार वार्ड 3 से वि...

आपातकाल के दिन को भाजपा ने मनाया काला दिवस

सहारनपुर। तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगा कर लोकतंत्र की हत्या करने के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने काला दिवस मनाया साथ ही उस समय के लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया और आपातकाल के काले अध्याय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद कांता कर्दम ने वेबिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल के रूप में देश के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बदनुमा दाग दिया जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। इस दौरान मीडिया पर भी तरह तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे। देश भर में खास कर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में विपक्षी नेताओं को न केवल गिरफ्तार कर जेलों में भेड़-बकरियों की तरह ठूंस दिया गया बल्कि कांग्रेस सरकार का विरोध करने वाले विपक्षी कार्यकर्ताओं के परिवारों को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। मुख्य वक्ता तेज कुमार क्वात्रा ने वेबिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि असंवैधानिक तरीके से सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार का आतंक इस कदर था कि जेलों में बंद ष्लोकतंत्र सेनानियोंष् को यह ड...

निगम ने करायी आठ करोड़ की सम्पत्ति कब्जा मुक्त

दिल्ली रोड़ पर निगम की भूमि बना रखी थी दुकानें सहारनपुर। नगर निगम ने तहसील लेखपालों की मदद से दो दिन तक पैमाईश करने के बाद  दिल्ली रोड पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा की गयी निगम की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। कब्जा मुक्त करायी जमीन की बाजार कीमत करीब आठ करोड़ रुपये बतायी गयी है। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के आदेश पर नगर निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा तहसील के लेखपालों को साथ लेकर दिल्ली रोड स्थित मौजा मुल्लापुर मजबता खसरा नंबर 257ध्ए की लगातार दो दिन पैमाइश की गयी तो 720 वर्गमीटर भूमि नगर निगम की संपत्ति पायी गयी, जिस पर कुछ लोगों ने न केवल कब्जा कर रखा था बल्कि दो दुकान बनाकर किराये पर चढ़ा रखी थी और उनसे किराया वसूला जा रहा था।  उन्होंने बताया कि फिलहाल एक दुकान बंद थी तथा दूसरी में मौजूद किरायेदार को तुरंत दुकान खाली करने के आदेश दिए गए है।  उन्होंने बताया कि उक्त कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि पर नगर निगम संपत्ति का बोर्ड लगा दिया गया है, जल्दी ही चारदीवारी भी करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कब्जा मुक...

इनका हुआ शिलान्यास

जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को 14 करोड़ 10 लाख,77 हजार 598 रुपये के जिन 44 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया उनमें चार सीसी व इंटरलाॅकिंग टायल्स सड़कों का निर्माण शामिल है। इन पर 04 करोड़ तीन लाख 19 हजार रुपये व्यय होगा। जबकि करीब सात करोड़ 38 लाख की लागत से 21 नालों का निर्माण तथा एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से सात तालाबों की खुदाई व सौंदर्यीकरण और करीब एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत से 11 पार्को की चारदीवारी और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जायेगा। नगरायुक्त ज्ञानंेद्र सिंह ने सात तालाबों की जानकारी देते हुए बताया कि हलालपुर में तीन व सड़क दूधली में दो तथा हसनपुर व चकदेवली में एक एक तालाब की खुदाई और तटबंध पर इंटरलाॅकिंग टायल्स कार्य के साथ सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी योजना मंे सीवर लाइन कार्य में तेजी लाने की मांग

पूर्व विधायक की अगुवाई में भाजपाई जिलाधिकारी से मिले सहारनपुर।   महानगर में अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी योजना के तहत सीवर लाइन डाले जाने पर उनके अधूरे कार्य तथा जहां सीवर लाइन डाली है वहां पर सड़क बनाए जाने के कार्य में देरी से जनता को हो रही असुविधा को लेकर पूर्व विधायक राजीव गुंबर व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को अवगत कराने पर कल देर शाम जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व जल निगम के अधिकारियों के साथ पूर्व विधायक राजीव गुंबर तथा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में पूर्व विधायक राजीव गुंबर द्वारा रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा गया कि अमृत योजना के तहत नगर के 5 वार्डों में सीवर तथा सड़क का कार्य तथा स्मार्ट सिटी के तहत नगर के 21 वार्डों में भी सीवर तथा सड़क का कार्य चल रहा है जिसमें जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार द्वारा सीवर के कार्य को अधूरा किया जा रहा है।  कुछ वार्डों में सीवर के कार्य को प्रारंभ करके अधूरा छोड़ दिया गया है तथा कुछ वार्डों में जहा पर ...

चार दिवसीय प्रषिक्षक प्रषिक्षण षिविर का विधिवत् समापन

सहारनपुर। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चल रहे चार दिवसीय प्रषिक्षक प्रषिक्षण षिविर का विधिवत् समापन किया गया। इस दौरान एचएसजीके 26 मास्टर ट्रेनर को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलायी। अग्रवाल धर्मशाला शाकुंभरी विभाग में चलाए जा रहे चार दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया, जिसमें 26 नए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का संचालन एलटी मनोज सिंधी राज्य सचिव उत्तर प्रदेश के निर्देशन में रवि कुमार राज्य प्रशिक्षक तथा वरुण यादव डीओसी मेरठ ने किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एल टी मनोज सिन्धी ने ध्वजारोहण के पश्चात प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि स्काउट का जीवन सेवा से जुड़ा होता है तथा स्काउट हमेशा सेवा करने के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन भारत के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के लिए हमेशा तत्पर है तथा इस उद्देश्य पर हमेशा कार्यरत है।  प्रशिक्षण शिविर के कार्यकारिणी के सहयोगी वंदना यादव डीओसी गाइड मेरठ, राहुल कुमार डीओसी मथुरा, मोनिका कश्यप डीओसी...

धार्मिक स्थल शर्त के साथ प्रतिदिन खुलेंगे

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि शासन से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में जनपद में लागू कोरोना कफ्र्यू के दौरान कन्टेनमेंट जोन को छोडकर शेष स्थानों एवं जोन में धर्मस्थलों को सप्ताह के सातों दिन अर्थात शनिवार एवं रविवार को भी खोलने की अनुमति होगी। अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि धार्मिक स्थलों के आकार को देखते हुए एक बार में एक स्थान पर 50 से अधिक श्रद्धालु इकट्ठा न होने की शर्त के साथ ही खोले जाने की अनुमति है। इसके साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनिवार्यता होगी।

योगी सरकार ने साढ़े वर्ष में किसानों को किया लाभान्वित: मंत्री

सहारनपुर। प्रदेश के कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि इस वर्ष गेंहू व धान की रिकार्ड खरीद की गयी है तथा गन्ना मूलय भुगतान भी अन्य सरकारों के सापेक्ष सर्वाधिक किया गया है। लेकिन कांगे्रस, बसपा, सपा जैसे दल किसानों को गुमराह कर उन्हें भ्रमित करने का काम कर रहे है, जिनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।   सर्किट हाउस में प्रदेश के कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में रिकार्ड तोड़ कार्य कराये है।साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ देश में प्रथम स्थान पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गेंहू खरीद में सपा सरकार की तुलनात्मक रिकार्ड खरीदारी की गयी है, जिसमें 218.86 मीटरी टन गेंहू खरीदा गया है और 4634828 किसानों को 39037.01 कोड़ का भुगतान किया गया है, जो सपा सरकार की तुलना में रिकार्ड है और वर्ष 2021-22 में एसएमपी पर गेंहू की खरीद की गयी है। इसी प्रकार गन्ना मूल्य भी रिकार्ड तोड़ किये गये है...

भाजपा सांप्रदायिकता फैलाकर लोगों को धर्म व जाति में रही बांट: जसबीर

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के रामपुर मनिहारान विधान सभा प्रभारी जसबीर सिंह बाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सरकार सांप्रदायिकता फैलाकर हिन्दू मुस्लिमों को बांटने का काम कर रही है, जिसके प्रति हमंे सचेत रहना होगा और 2022 के विस चुनाव मंें प्रदेश की सुख स्मृद्धि के लिए सपा को कमान सौंपनी होगी। जसबीर सिंह बाल्मीकि आज यहां मल्हीपुर रोड स्थित नया गांव बादशाहपुर में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी को केवल सपा ही सत्ता से अलग कर सकती है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति समाजवादी पार्टी का समर्थन करें, जिससे कि 2022 में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकें और हिन्दू मुसलमानों को कोई भी बांटने का काम न कर सकें। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चै.सलीम अख्तर ने कहा कि देश एक कृषि प्रधान देश है,  लेकिन भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश का अन्नदाता आज खेतों के बजाए सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश व प्रदेश का विकास कर सकती है। जब-जब सपा ने...

आईपीएल के सट्टे पर प्रतिबंध लगाने की मांग

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन सहारनपुर। आईपीएल पर हो रही सट्टेबाजी पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग को लेकर आज सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश के कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मिला और उन्हें इस संबंध मंे एक ज्ञापन भी सौंपा। आज सर्किट हाउस पहुंचे प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही से सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के संस्थाक केएल अरोड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। उन्होंने मंत्री सूर्य प्रताप शाही को बताया कि वरिष्ठ नागरिकों ने आईपीएल में होने वाली सट्टेबाजी को लेकर एक मुहिम चलायी हुयी है, जिसमें उन्हें भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है, क्योंकि इस सट्टेबाजी के कारण नगर के युवा बर्बाद हो रहे है और उनके परिवार भी पूरी तरह परेशान है। उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।  उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी के कारण युवा वर्ग कर्ज में डूबकर अपना घर परिवार बेचने को मजबूर है, जिस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाना जनहित में है। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में पूर्व ...

लोकतंत्र सैनानियों को आयुष्मान कार्ड जारी करने की मांग

लोकतंत्र कल्याण सैनानी परिषद ने सौंपा जिला प्रषासन को ज्ञापन सहारनपुर। आपातकाल में बंदी रहे अववृद्ध अभाव ग्रस्त रोगी पीड़ित लोकतंत्र सैनानियों को आयुष्मान योजना समेत अन्य सुविधाएं प्रदत्त किए जाने की मांग को लेकर लोकतंत्र कल्याण सैनानी परिषद का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला प्रशासन से मिला और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। आज जिलाध्यक्ष बलदेव राज जोशी एवं मण्डल संयोजक व पूर्व विधायक सुखबीर सिंह पुंडीर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिला प्रशासन के अधिकारी से भेंट की और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री जनअरोग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपये की कैशलेस इलाज की निशुल्क सुविधा लोकतंत्र सेनानियों को प्रदान की जाये और इस संबंध में 7 जनवरी 2021 को पेंशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये थे, लेकिन अभी तक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बने है।  उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी उन्हें सुविधाएं दी जाये।उन्होंने ...

चिकित्सालयों में मरीजों का बेहतर इलाज कर समुचित दवाईयां उपलब्ध कराई जाए: कृषि मंत्री

कोविड वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जाए: प्रभारी मंत्री सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन बेहतर होती जा रही है। ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नये केस इकाई में आ रहे हैं, तो कई जनपदों में नये केस नहीं मिल रहे। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन ओ0पी0डी0 में मरीजों का इलाज किया जाए। मरीजों का बेहतर इलाज के साथ ही समुचित दवाईयां उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा लाने के लिए दवाब न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी जरूरी इंतजाम अभी से पूरे कर लिये जाए तथा कोविड वैक्सीनेशन को अभियान चला कर पूरा किया जाए। सूर्य प्रताप शाही ने आज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 03 लाख सैम्पल टैस्ट हो रहे हैं। पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 99 प्रतिशत के आस-पास हो चुकी है। प्रद...

नगरायुक्त को समस्याओं से अवगत कराते व्यापारी प्रतिनिधि

सहारनपुर। नगर में धीमी गति से चल रहे विकास कार्यो में आमजन व व्यापारियों को हो रही असुविधाओं को लेकर आज सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह से मिले और नगर के चारों ओर गहरी सीवर लाइन एवं पांवधोई नदी के पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने की मांग की।  आज व्यापार मण्डल के महानगर महामंत्री रवि जुनेजा,ं युवा अध्यक्ष एवं पार्षद मुकेश गक्खड़ के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह से उनके कार्यालय में मिले और उन्होंने नगर निगम एवं सहारनपुर विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर रोष जताते हुए कहा कि लंबे समय से सीवर लाइन डालने के नाम तोड़ी गई सड़कों का निर्माण ना होने से तथा पुल जोगियान पर पांवधोई नदी के दोनों ओर सड़क का निर्माण ना होने से तथा सीताराम कंपलेक्स के सामने पुल का निर्माण भी कई माह से अधर में लटका हुआ है,  जिससे व्यापारी वर्ग व आम जनता को अत्यधिक परेशानी हो रही है एक और तो नगर निगम यह दावा करता है स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर के विकास हेतु आई हुई धनराशि का छोटा सा हिस्सा ही अभी तक उपय...

23 बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत मिली

सहारनपुर। जनपद में जिला कारागार सहारनपुर से 07 वर्ष से कम सजा वाले 23 विचाराधीन बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत दी गई है। जिला कारागार सहारनपुर एवं उप कारागार देवबन्द से अभी तक 590 बन्दियों को अन्तरिम जमानत पर छोड़ा जा चुका है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की हाई पावर कमेटी एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज (सीनियर डिविजन) हरिकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि 21 जून 2021 को पारित किये गये आदेश के क्रम मे न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कुमार आशीष के आदेश से 20 तथा न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवबन्द लीलू के आदेश से 03 बन्दियों को रिहा किया गया। इस प्रकार अभी तक जिला कारागार सहारनपुर एवं उप कारागार देवबन्द से 590 बन्दियो को अन्तरिम जमानत पर छोडा जा चुका है।

समस्याओं को लेकर पार्षदों ने नगर निगम के एक्सईएन का किया घेराव

स हारनपुर। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले एबी डी एरिया के सभी पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आज नगर निगम के जल निगम के एक्सईएन इंजीनियर पीके अग्रवाल का घेराव कर जल्द ही समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।vपार्षदों का एक प्रतिनिधि मण्डल नगर निगम के जल निगम के एक्सईएन इंजीनियर पीके अग्रवाल से उनके कार्यालय में मिला और एबी डी एरिया के विकास कार्यो में हो रही धीमी गति पर विरोध जताया।  उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और जल निगम कार्यदायी संस्था द्वारा एबीडी एरिया के वार्डो में सीवर लाइन डालते हुए सड़कों को फाड़ कर फेंक दिया गया है। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। निर्माण के दौरान उनका मेटेरियल भी उठा कर कहीं पर ले जाया गया है, और मानसून के आने पर समस्त वार्डों के आने जाने वाले रास्तों में कीचड़ व दलदल पैदा हो गई है रोज दुर्घटना हो रही है  इस संबंध में तत्काल प्रभाव से एबी डी एरियों में जहां पर सीवर लाइन डाली गई है वहां पर उन सड़कों का निर्माण तुरंत करवाया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में पार्षद अभिषेक अरोड़ा, नगर विधायक प्रतिन...

गेंहू के बदले डीजल देने की मांग को पैट्रोल पम्प पर किया प्रदर्षन

सहारनपुर। पैट्रोल डीजल के दामांे में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध मंे आज गांव गदनपुरा के प्रधान संजय वालिया की अगुवाई में विभिन्न ग्रामों के प्रधानों ने एक पैट्रोल पम्प पर गेंहू के बदले डीजल दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्षन किया और मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार के प्रति अपना तीखा आक्रोष भी जताया। ग्राम प्रधान संजय वालिया के नेतृत्व मे कई गांवों के प्रधान हलालपुर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर पहुंचे और लगातार पैट्रोल डीजल के दामो में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्षन करते हुए गेहू के बदले डीजल देने की पेषकष की। जिसको पम्प स्वामी द्वारा नकार दिया गया, जिसके विरोध में उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्षन किया। ग्राम प्रधान संजय वालिया ने कहा कि प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे है।  गेहूं क्रय केंद्र बंद कर दिए गए हैं, जो गेहूं गए भी है,ं उनका भुगतान अभी तक नहीं आया है और फसल की बुवाई का वक्त आ गया है। डीजल पेट्रोल की रेट बढ़ने से फसल को लगाना महंगा होता जा रहा है और इस दौर में पैसा किसानों के पास नहीं है। इसलिए हम लोग गेंहू के बदले डीजल लेने पैट्रोल पम्प पर पहुंचे है। उन्होंने कहा क...

पर्यावरण के संतुलन को छतों पर किये पौधे रोपित

सहारनपुर। पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक किए जाने और आॅक्सीजन कमी की समस्या से निपटने को चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सर्वजन समृद्धि सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों की छतों पर पौधे रोपित करायें और उनके संरक्षण व देखभाल करने को पे्ररित किया। पारस पुरम कॉलोनी में समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने लोगों के घरों की छतों पर पौधे रोपित करायें। समिति अध्यक्ष अर्जुन पंडित ने कहा कि जो व्रक्षरोपण किया जा रहा है। उनका ध्यान भी रखा जाएगा और सभी से आह्वान किया कि जो पेड़ पौधे समिति द्वारा लगाए जा रहे है, सभी जागरूक नागरिकों को उनका ध्यान भी रखना चाहिए, क्योंकि पेड़ पौधे हमारे देश की धरोहर है, जिनकी छतों पर जगह है। वहां पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए, क्योंकि पेड़ों से जिस तरह हमें ऑक्सीजन मिलती है उसी प्रकार पक्षियों को भी पेड़ों की आवश्यकता होती है।  शहरों के अंदर अधिकांश पक्षियों की मृत्यु पेड़ ना होने की वजह से होती है। यही वजह है कि शहरो से पक्षी विलुप्त होते जा रहे है, जिनके जिमेदार हम खुद है, उनको ऑक्सीजन व बैठने के लिए छायादार फलदार पेड़ पोधे नही मिलते। इसलिए छतो पर भी पेड़ पौधों ग...

राहुल की रिहाई को लेकर बजरंग दल का प्रदर्षन

सहारनपुर। आस्ट्रेलिया में 26 जून को किसान आंदोलन के दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज के हो रहे अपमान का विरोध करने वाले विशाल जूड (राहुल) को रिहा किए जाने की मांग को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।  बजरंग दल के महानगर संयोजक सागर भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और विशाल जूड (राहुल) को रिहा किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और पीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए बताया कि विशाल जूड कल्हेड़ी निवासी जिला करनाल कुरूक्षेत्र वर्ष 2017 में आस्ट्रेलिया की सिडनी में पढ़ाई करने गया है और 26 जनवरी को आस्ट्रेलिया के अंदर किसान आंदोलन किया गया, जिसमें भारत के ध्वज का अपमान कर देश विरोधी नारे लगाये जा रहे थे,  जिसका विशाल जूड ने पुरजोर विरोध किया। जिस कारण उस पर वहां लोगों ने हमला कर दिया और उसके विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और 23 अप्रैल को उसे जेल भेज दिया गया। कुछ लोगों के विरोध के चलते उसकी जमानत याचिका को भी रद कर दिया गया। तब से ...

समाज को एक जुट करने पर ही मिलेगी ताकत: डाॅ.दिनेष

सहारनपुर। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डाॅ.दिनेश उपाध्याय ने कहा कि समाज के लोग अपनी एक जुटता को मजबूत करें, तो वह अपने अधिकार आसानी से पा सकते है। ऐसे में हमें अपने वैचारिक मतभेदों को भुलाकर एक साथ आना होगा। सर्किट हाउस पहुंचे सदस्य डाॅ.दिनेश उपाध्याय का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गो को सम्मान देने का काम कर रही है। आज इसी कडी में वह जनपद पहुंचे है, ताकि समाज के लोगों से बैठकर उनकी बातचीत कर सकें तथा उनकी समस्याओं को जान सकें। उन्होंने कहा कि पउप्र में हमारे समाज योगी, जोगी, नाथ, उपाध्याय की संख्या लगभग 20 लाख है और पूरे भारत में 22 करोड़ की आबादी है, लेकिन संख्या के अनुपात में हमें राजनीतिक भागेदारी नहीं मिल रही है।  भाजपा हो या अन्य दल समाज को तभी महत्व देंगे, जब हम सब लोग एक जुट होंगे और हमें अपनी एकता को मजबूती के साथ प्रदर्शित करना होगा। क्योंकि ताकत के आंकलन पर ही हमारी हिस्सेदारी दी जायेगी। इस दौरान किसान मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष प्रवेश योगी ने समाज की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हु...

आयुष मंत्री डाॅ.धर्म सिंह सैनी ने वैक्सीनेषन सैंटरों का किया निरीक्षण

सहारनपुर। कोरोना वायरस से बचाव को चल रहे वैक्सीनेशन का आज प्रदेश के आयुष मंत्री डाॅ.धर्म सिंह सैनी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीनेशन कराये जाने का आह्वान करते हुए कहा कि अभी संक्रमण समाप्त नही हुआ है, ऐसे में कोविड 19 की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन किया जाये।प्रदेश के आयुष मंत्री डाॅ.धर्म सिंह सैनी गांव कुम्हारहेड़ा, बिडवी में वैक्सीनेशन सैंटर पर पहुंचे और वहां वैक्सीन लगवा रहे लोगों से जानकारी हासिल की तथा वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है, जिसमें कोरोना वैक्सीन रामबाण का काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य कुशलता के बल पर देश वैक्सीन बनाने व लगवाने को सफल हुआ है। अन्य देशों को भी वैक्सीन का लाभ पहंुचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है, क्योंकि संक्रमण अभी समाप्त नही हुआ है और वह अलग-अलग रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि सावधानी ही इसका सबसे बडा उपचार है,  इसलिए 18 प्लस का प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीनेशन अवश्य ...

16 बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत मिली

सहारनपुर। जनपद में जिला कारागार सहारनपुर से 16 विचाराधीन बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत दी गई है। जिला कारागार सहारनपुर एवं उप कारागार देवबन्द से अभी तक 567 बन्दियों को अन्तरिम जमानत पर छोड़ा जा चुका है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की हाई पावर कमेटी एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज (सीनियर डिविजन) हरिकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि 18 जून 2021 को पारित किये गये आदेश के क्रम मे न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कुमार आशीष के आदेश से 16 बन्दियों को रिहा किया गया। इस प्रकार अभी तक जिला कारागार सहारनपुर एवं उप कारागार देवबन्द से 567 बन्दियो को अन्तरिम जमानत पर छोडा जा चुका है।

दिव्यांगजनों को गूगल मीट पर योग कार्यक्रम आयोजित

सहारनपुर। अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को आर्ट आॅफ लिविंग की प्रशिक्षिका श्रीमती रितु नारंग, मुरादाबाद द्वारा गूगल मीट पर योग का कार्यक्रम कराया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में न केवल सहारनपुर सहित अन्य जनपदों से भी दिव्यांगजन सम्मिलित रहे।  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम में योग के लक्ष्य व वर्तमान में दिव्यांग विद्यार्थियों की प्रासंगिकता बताई। जिस पर देश ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व योग को अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर रहे हैं। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को न केवल योग के विषय में बताया एवं योग कराया गया बल्कि कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना की वैक्सिन लगवाने के लिए भी जागरूक किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को

सहारनपुर। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अश्विनी कुमार के निर्देशन में 10 जुलाई 2021 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें परिवार न्यायालय एवं अतिरिक्त परिवार न्यायालय के वैवाहिक वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर प्रमुखता से निस्तारित कराये जायेगें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक वैवाहिक वाद निस्तारित कराये जाने के लिए प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सहारनपुर नरेन्द्र कुमार ने अपने विश्राम कक्ष में 25 जून, 01 जुलाई एवं 07 जुलाई 2021 को प्री-ट्रायल का आयोजन रखा है। हरिकेश पाण्डेय ने बताया कि इस सम्बन्ध में यदि कोई भी पक्षकार अपना मामला आपसी सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित कराना चाहता है  तथा अपने मामलो को प्रारभ्भिक बैठक में आपसी वार्ता हेतु नियत कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित परिवार न्यायालय के मुन्सरिम आत्माराम के मोबाईल नम्बर 9412063975 एवं अतिरिक्त परिवार न्यायालय के मुन्सरिम धर्मवीर के मोबाईल नम्बर 9045198653 एवं जिला विधिक ...