सहारनपुर। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अश्विनी कुमार के निर्देशन में 10 जुलाई 2021 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें परिवार न्यायालय एवं अतिरिक्त परिवार न्यायालय के वैवाहिक वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर प्रमुखता से निस्तारित कराये जायेगें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक वैवाहिक वाद निस्तारित कराये जाने के लिए प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सहारनपुर नरेन्द्र कुमार ने अपने विश्राम कक्ष में 25 जून, 01 जुलाई एवं 07 जुलाई 2021 को प्री-ट्रायल का आयोजन रखा है। हरिकेश पाण्डेय ने बताया कि इस सम्बन्ध में यदि कोई भी पक्षकार अपना मामला आपसी सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित कराना चाहता है
तथा अपने मामलो को प्रारभ्भिक बैठक में आपसी वार्ता हेतु नियत कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित परिवार न्यायालय के मुन्सरिम आत्माराम के मोबाईल नम्बर 9412063975 एवं अतिरिक्त परिवार न्यायालय के मुन्सरिम धर्मवीर के मोबाईल नम्बर 9045198653 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लैण्ड लाईन नम्बर 01322711441 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है तथा अपना प्रार्थनापत्र ईमेल आईडी पर या एडीआर सेन्टर पर बने काउन्टर पर प्रस्तुत कर सकते हैं।