वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी के गले में माल्यार्पण कर तथा प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित
सहारनपुर। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 11 पुलिस कर्मियों को आज भावभीनी विदायी देते हुए उनका स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पंेंषनर्स विदायी समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चन्नपा ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का माल्यार्पण कर व उपहार स्वरूप सफारी सूट भेंट कर उनके उज्जवल भविश्य की कामना की और पुलिस विभाग मंे उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रषंसा भी की गयी, जिसमें उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पाल शर्मा, बिशम्बर सिंह, धर्मपाल, नरेश पाल त्यागी,
जीत सिंह, देवेन्द्र सिंह तथा सुरेश कुमार, उर्दू अनुवादक शमशेर अली, अनुचर अकील अहमद, जनवीर सिंह, भंवर सिंह का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माल्यार्पण कर प्रशस्ति-पत्र देकर तथा शाॅल ओढ़ाकर भावभीनी विदायी दी गयी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाईन अजेन्द्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।